चमोली: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में उत्तराखंड का बजट सत्र चल रहा है। बजट सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, इस बार का बजट उत्तराखंड के लिए कुछ नया लेकर आने वाला है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, सामान्य लोगों के लिए यह बजट बड़ा संदेश लेकर आने वाला है। सीएम ने कहा कि आने वाला बजट से आम आदमी अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस करेगा।
वही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को प्रदर्शन में हुए लाठीचार्ज को लेकर कहा कि, इस मामले को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा जो भी दोषी होगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।