प्रेमनगर में फायरिंग पुलिस कॉम्बिंग में आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रेमनगर में फायरिंग पुलिस कॉम्बिंग में आरोपी अरेस्ट।

प्रेमनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार विजयंत,रोहन
देहरादून राजधानी के प्रेमनगर थाना इलाके में देर रात बर्थ डे पार्टी में विवाद के बाद फायरिंग हो गयी।सूचना को बेहद गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रेमनगर इंचार्ज धर्मेंद्र रौतेला ने फोर्स समेत मौके पर पहुंचने के साथ ही कॉम्बिंग कर दोनो आरोपियो को असलहे समेत अर्रेट कर लिया। फायरिंग की वजह एक युवती रही ।थाना प्रभारी धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि आरोपी रोहन जो कि एलएलबी का छात्र है कि परिचित युवती का कल जन्मदिन था वो अपने दोस्तों के साथ थीं।पार्टी में रोहन भी मौजूद पीने खाने के बाद विवाद हो गया रोहनने दोस्त विजन्यत को बुला लिया विजयंत का दून में ईट भट्टे का कारोबार है।रोहन ने देशी असलहे से फायर किया और फरार हो गया था।इस सूचना के बाद सीओ प्रेमनगर भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने देर रात दोनो को अरेस्ट कर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।आरोपियो को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा है कि बिना विभागीय मिली भगत के यह सम्भव हो ही नहीं सकता कि कोई ई टेंडर में ऐसे रेट दर्ज कर दे। उन्होंने कहा कि विभाग में ही कुछ भ्रष्ट व करप्ट अधिकारी हैं जो किसी भी हद तक जाकर यह चाहते हैं कि पत्रकार त्रस्त होकर मुख्यमंत्री तीरथ के पक्ष की जगह उनके विपक्ष में खबरें लगाए।


उत्तराखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए हमसे जुड़ें


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here