Tuesday, July 8News That Matters

उत्तराखंड में आज कोरोना के 78 मामले, 116 लोग हुए ठीक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 95986 सहित पुरी अपडेट रिपोर्ट

उत्तराखंड में आज कोरोना के 78 मामले, 116 लोग हुए ठीक, ‘सावधान रहे सुरक्षित रहें’

राज्य में आज 78 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।

उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 95986

प्रदेश में अभी तक 91713 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।

आज 00 कोरोना मरीजों की मौत (अन्य गंभीर बीमारीयों से भी थे ग्रस्त)

प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 1289 एक्टिव केस।

राज्य में अभी तक 1642 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।

आज ठीक हुए 116 लोग

आइए एक नजर डालते हैं,लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर………

देहरादून -35
नैनीताल –21
अल्मोड़ा – 0
हरिद्वार –13
पिथौरागढ़ 0
पौड़ी –2
यूएसनगर -5
चमोली –0
बागेश्वर –0
टिहरी –0
चंपावत –0
उत्तराकाशी –1
रुद्रप्रयाग –1

यह भी पढ़ें -  राज्य में गंगा और उसकी सहायक नदियों के अतिरिक्त अन्य नदी घाटियों पर परियोजनाओं पर प्रतिबंध नहीं है। इसलिए सेला उर्थिंग जल विद्युत परियोजना जो कि गंगा बेसिन का हिस्सा नहीं है, की स्वीकृति दी जानी चाहिए : धामी  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *