Tuesday, July 1News That Matters

देहरादून पुलिस महकमे हुए कई ट्रान्सफर, SSP ने जारी किये आदेश

देहरादून: दून पुलिस महकमे में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सात निरीक्षक/उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किये गये हैं।



देखें सूची:

1- निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, पुलिस कार्यालय से थाना प्रभारी बसन्त विहार
2- निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत, पुलिस लाइन से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय
3- उ0नि0 दिनेश कुमार, पेशी कार्यालय पुलिस अधीक्षक अपराध से थाना कालसी
4- उ0नि0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता पुलिस लाइन से थाना पटेलनगर
5- उ0नि0 राकेश चन्द्र भट्ट, एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से थाना कोतवाली
06- म0उ0नि0सीमा ठाकुर, डीसीआरबी शाखा पुलिस कार्यालय से थाना डालनवाला
07- म0उ0नि0स्वाती चमोली, एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से थाना प्रेमनगर

यह भी पढ़ें -  तहसील मुनस्यारी के खलियाटाप में लापता दो पर्यटकों को जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया है। लापता पर्यटकों की खोजबीन के लिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी जिलाधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिये गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *