Monday, August 25News That Matters

क्या डीजीपी अशोक कुमार के एलान के बाद पुलिसकर्मियों के मनोबल एवं कार्यक्षमता में आएगा बड़ा बदलाव, जाने पूरी खबर..

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने जनपद पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चम्पावत में नियुक्त पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक विश्राम प्रदान करने के निर्देश जारी किये हैं।

अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मियों के मनोबल एवं कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए प्रथम चरण में परीक्षण के तौर पर दिनांक 01 जनवरी, 2021 से 09 पर्वतीय जनपदों में थाना/चौकी/पुलिस लाइन में नियुक्त मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों को साप्ताहिक विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि साप्ताहिक विश्राम के दौरान पुलिस कर्मी नियुक्ति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा तथा वह रिजर्व ड्यूटी पर समझा जाएगा। विशेष परिस्थिति में जैसे- आपदा, दुर्घटना एवं कानून व्यवस्था की स्थिति में यदि ड्यूटी पूरी नहीं हो पा रही है, तो साप्ताहिक विश्राम पर गये कर्मी को थाना प्रभारी द्वारा वापस बुलाया जा सकता है।

क्या डीजीपी अशोक कुमार के एलान के बाद पुलिसकर्मियों के मनोबल एवं कार्यक्षमता में आएगा बड़ा बदलाव, ये देखना आने वाले दिनों में दिलचस्त होगा, फिलहाल डीजीपी का ये फैसला स्वागत योग्य है और हर तरफ डीजीपी आशोक कुमार के इस फैसले की तारीफ हो रही है और यदि डीजीपी का ये परीक्षण सफल हो गया तो फिर उसके बाद देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल जिले के पुलिसकर्मियों को भी अपनी बारी का होगा इन्तजार।

यह भी पढ़ें -  विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को दिये निर्देश कहा, एनएचएम के तहत संचालित परियोजनाओं में तेजी लायें अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *