उत्तराखंड के युवाओं के लिए 854 पदों पर भर्ती, इस तारीख़ तक करें आवेदन

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग (यूकेएसएससी) ने स्नातक लेवल -1 के 854 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। यूकेएसएसएससी की इस भर्ती में आवेदन करने इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी अब 10-01-2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 26-12-2020 थी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

इन पदों के लिए हो रही है भर्ती:
यूकेएसएसएससी के भर्ती विज्ञापन के अनुसार, ग्रेजुएशन लेवल -1 के तहत असिस्टेंट सोशल वेलफेयर ऑफिसर/हॉस्टेल सुपरिंटेंडेंट, सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी व अन्य पदों की 854 रिक्तियों को भरा जाना है।

यूकेएसएसएससी स्नातक स्तर भर्ती की मुख्य तिथिया-
भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 06-11-2020
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 10-11-2020
आवेदन तिथि बढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि : 10-01-2021
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि : मई 2021

आयु सीमा – 21 से 42 वर्ष

शैक्षिक योग्यता : आवेदन को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री धारक होना चाहिए। साथ ही कम्प्यूटर का ज्ञान और टाइपिंग भी आनी चाहिए।

आवेदन शुल्क – सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपए, उत्तराखंड के आरक्षित अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपए मात्र।

ऑनलादन आवेदन यहां करें –https://recruitment.uksssconline.in/

यह भी पढ़ें -  मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने मुख्यमंत्री की कलाई में राखी बांधी मुख्यमंत्री ने सभी को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं देते हुए सबके सुखमय जीवन की कामना की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here