Wednesday, July 2News That Matters

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″ के लेवल 2 की कार्यवाही की ओर बढ़ी हरिद्वार पुलिस

*”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″ के लेवल 2 की कार्यवाही की ओर बढ़ी हरिद्वार पुलिस*



 

*मेडिकल स्टोर में बेची जा रही नशीली दवाएं हैं अब हरिद्वार पुलिस के रडार पर*

 

*एसएसपी के निर्देश पर समूचे जनपद में हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड छापेमारी*

 

*जनपद हरिद्वार के 500 से अधिक संदिग्ध मेडिकल स्टोर्स पर पुलिस की एक साथ छापेमारी, नियम विरुद्ध मेडिकल स्टोर्स पर जड़े ताले*

 

*शहर व देहात क्षेत्र में संदिग्ध मेडिकल स्टोर्स की रिपोर्ट कड़ी कार्रवाई हेतु प्रेषित*

 

*कार्यवाही के भय से मेडिकल स्टोर छोड़, गली मौहल्ले में भागते दिखे संचालक*

 

 

*”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″* को लेकर दृढ़संकल्प हरिद्वार पुलिस ने लेवल 2 में कदम बढ़ाते हुए एसएसपी श्री अजय सिंह के स्पष्ट दिशा निर्देश पर आज सिटी से लेकर देहात तक समूचे जनपद में संदिग्ध मेडिकल स्टोर्स में छापेमारी की।

 

मेडिकल स्टोर्स की आड़ में नशीले टेबलेट 💊 व इंजेक्शन 💉 की गैर-कानूनी बिक्री, बिना वैध लाइसेंस अथवा बी फार्मा डिग्रीधारक के अतिरिक्त अन्य द्वारा दवाई बेचने की शिकायत पर की गई ओचक छापेमारी की जद में 500 से अधिक मेडिकल स्टोर्स आए। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में दुकानदार मेडिकल स्टोर खुला छोड़कर भागते हुए भी दिखे।

 

इस दौरान वैध लाइसेंस न मिलने अथवा बी फार्मा डिग्रीधारक के अतिरिक्त अन्य के दवाई बेचते हुए मिलने पर सम्बन्धित मेडिकल स्टोर्स की रिपोर्ट ड्रग इंस्पेक्टर को प्रेषित की जा रही है। कारण बताओ नोटिस जारी करने के पश्चात सही जवाब न मिलने पर ड्रग लाइसेंस अथॉरिटी गढ़वाल के माध्यम से सम्बन्धित मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। सभी मेडिकल दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए जहां पर कैमरे नहीं लगे थे उनको स्पष्ट दिशा निर्देश देते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु कहा गया।

यह भी पढ़ें -  गंगोत्री विधानसभा के भटवाड़ी पहुंचे कर्नल कोठियाल ने सीएम और पूर्व सीएम हरीश रावत को गंगोत्री से चुनाव लड़ने की दी चुनौती:आप

 

हरिद्वार पुलिस के तीखे तेवर देखकर पूरे जनपद के संदिग्ध मेडिकल स्टोर पर खौफ साफ देखा गया। मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा कहा गया कि हम सभी नियम कानूनों का कायदे से पालन करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *