Wednesday, December 24News That Matters

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में वाहन दुर्घटना- SDRF ने मौके पर चलाया सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में वाहन दुर्घटना- SDRF ने मौके पर चलाया सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन

 

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के शेराघाड रोड लिगुडता मोड के पास एक बारात की गाड़ी 100 मीटर  निचे गहरी खाई में गिर गई. जिसके बाद  एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने

घटनास्थल पर रेस क्यू किया

टीम द्वारा देखा गया कि उक्त वाहन फोर्ड फिएस्टा(वाहन संख्या UK 18H 6578) था,जो सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया था। *वाहन में  सात लोग सवार बताए जा रहे है ,जिनमे से तीन को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया व  एसडीआरएफ  टीम द्वारा 4 शवों को खाई से  बरामद कर मुख्य मार्ग तक लाकर राजस्व पुलिस के सुपुर्द किया गया

 

 

मृतकों का विवरण:-

 

 

1) जयन्त सिंह पुत्र श बच्ची सिंह,  उम्र 65 वर्ष निवासी  काफलीगेर

 

2) अनिता पत्नी   मंगल सिंह उम्र- 32 वर्ष निवासी  काफलीगेर

 

3) सीमा पत्नी  जगदीश सिह उम्र 36 वर्ष निवासी डोरियाल गांव

 

4) समर पुत्र  मंगल सिंह उम्र  – 10 वर्ष निवासी काफलीगेर

 

गौरतलब है कि *जयन्त सिंह के पुत्र की शादी में शामिल होने सब बेरीनाग गए थे*

शादी के उपरांत वापसी में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।.

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में वाहन दुर्घटना- SDRF ने मौके पर चलाया सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन

 

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय से परिवहन विभाग द्वारा तैयार किये गये ऑटोमैटिक नम्बर प्लेट रिकग्निशन सिस्टम (ए.एन.पी.आर) का शुभारंभ किया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *