Sunday, May 4News That Matters

लोकप्रिय श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के रक्तदान शिविर में 200 यूनिट से अधिक रक्तदान

एस0जी0आर0आर0 विश्वविद्यालय के रक्तदान शिविर में 200 यूनिट से अधिक रक्तदान


उत्तर भारत के लोकप्रिय श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर विश्वविद्यालय के स्कूल आँफ मैनेजमेन्ट एण्ड कामर्स स्टडीज् के हाॅस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन विभाग, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ब्लड बैंक के समन्वयक अमित चन्द्रा एवम् रेड क्रास सोसाईटी के सयुक्ंत प्रयासों द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के मान्नीय कुलाधिपति, कुलपति, कुलसचिव और विश्वविद्यालय समन्वयक ने इस मानवीय कार्य के लिए स्कूल आफ मैनेजमेन्ट एण्ड कामर्स स्टडीज को बधाई दी।
कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल आफ मैनेजमेन्ट एण्ड कामर्स स्टडीज के डीन डा0 विपुल जैन, विभागाध्यक्ष, हाॅस्पिटल एडमिनिस्टेशन डा0 ममता बंसल, श्री मनदीप नांरग और डा0 प्रशान्त माथुर ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, फैकल्टी व स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान में हिस्सा लिया। शिविर में 200 से अधिक यूनिट रक्त एकत्रित कर चिकित्सकीय आपातकाल में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को जरूरतमंद मरीजों की प्राण रक्षा हेतु दिया गया।

यह भी पढ़ें -  श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में स्वर्गीय लता मंगेशकर को संगीतमय श्रद्धांजलि दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *