Wednesday, December 24News That Matters

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के 3 छात्रों ने जे आर एफ, नेट क्वालीफाई कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय मे शिक्षा के लिए अग्रणी माहौल और छात्रों के उज्जवल भविष्य निर्माण के तहत शिक्षकों के मार्ग निर्देशन मे वर्ष 2022 की नेट परीक्षा के परिणाम में योग विभाग के 3 छात्रों ने जे आर एफ, नेट क्वालीफाई कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया |
इस उपलब्धि का श्रेय छात्रों ने योग विज्ञान विभाग में कार्यरत अपने शिक्षकों को दिया|

इस अवसर पर श्रद्धेय श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने छात्रों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रेषित किया| चयनित छात्रों में पूजा बोरा शोधार्थी योग विभाग, पूर्वा जेन, गर्वित चौधरी एमएससी तृतीय सत्र के छात्र सम्मिलित है|
इस उपलब्धि पर संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर सरस्वती काला ने इस गौरवान्वित उपलब्धि से सभी छात्रों को बेहतर भविष्य बनाने की सलाह दी |
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष योग विभाग प्रोफ़ेसर कंचन जोशी और विश्व विद्यालय परिवार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की|

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी के अधिकरियो को फटकार, बोले बैठक में तैयारी करके पूरी आओ....  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *