Tuesday, July 22News That Matters

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा को किया सम्मानित,विश्वविद्यालय की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं स्नेह राणा

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा को किया सम्मानित

 

विश्वविद्यालय की ओर से सम्मान स्वरूप एक लाख रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया

 

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं स्नेह राणा

देहरादून

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य व दून की बेटी स्नेह राणा को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने गुरुवार को सम्मानित किया। स्नेह राणा श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। विश्वविद्यालय ने सम्मान स्वरूप उन्हें एक लाख रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। स्नेह राणा ने विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम के साथ मैच खेला व युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के टिप्स भी दिए।
गुरुवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सुबह 11ः00 बजे स्नेह राणा व उनकी कोच किरन शाह के प्रवेश करते ही पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गडाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ स्नेह राणा, कोच किरन शाह, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ उदय सिंह रावत, विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ आर.पी. सिंह, कुलसचिव डॉ दीपक साहनी व डॉ मालविका कांडपाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विश्वविद्यालये की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की।
अपने उद्बोधन में स्नेह राणा ने कहा कि कैरियर के दौरान उन्होंने भी कई उतार चढ़ाव देखे। यह उतार चढ़ाव खेल व खिलाड़ी की यात्रा का एक हिस्सा है। देहरादून में अपने अभ्यास सत्रों, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल की कर्मभूमि, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज, कोच नरेन्द्र शाह व किरन शाह को मंच से प्रणाम करते हुए भूलि बिसरों यादों को सांझा किया।
स्नेह राणा ने कहा कि एसजीआरआर रेसकोर्स स्कूल के ग्राउंड में बिताए समय व कोच नरेन्द्र शाह के मार्गदर्शन से उन्हें हमेशा नई उर्जा मिली। एसजीआरआर परिवार के साथ बिताए लम्हों, एसजीआरआर रेसकोर्स ग्राउंड की यादों व इंग्लैंण्ड में खेली गई करिश्माई पारियों के संस्मणों व अनुभवों को भी सांझा किये। उन्होंने कहा कि श्री दरबार साहिब, श्री झण्डे साहिब, श्री गुरु राम राय जी महाराज व श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज पर उनकी अटूट विश्वास व आस्था है वे समय समय पर श्री दरबार साहिब में आकर श्री महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करती रही हैं। उन्होंने श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज को अपनी सफलता का प्रेरणा स्त्रोत बताया।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ उदय सिंह रावत ने स्नेह राणा को एक लाख रुपये का चैक, श्री दरबार साहिब का स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
बॉक्स समाचार
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने अपने संदेश में कहा ऐसी बेटियां हमारे समाज के लिए विशेष प्रेरणास्त्रोत उदाहरण हैं। स्नेह राणा ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ“ मुहिम का भी एक सार्थक उदाहरण हैं। श्री महाराज जी ने कहा कि स्नेह राणा उत्तराखण्ड सहित पूरे देश का गौरव हैं। उन्होंने अपने संघर्ष व कड़ी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्हें हार्दिक बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने उत्तराखण्ड सरकार व भारत सरकार से स्नेह राणा को बेहतर से बेहतर सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध करवाए जाने की अपील की।
इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के चीफ प्रोक्टर मनोज तिवारी, डॉ अरुण कुमार, डॉ मनोज गहलोत, डॉ कृतिमा उपाध्याय, डॉ विपुल जैन, डॉ कुमुद सकलानी, डॉ पारुल गोयल, डॉ मनीषा सिंह, डॉ सरस्वती काला, डॉ अलका चौधरी सहित फेकल्टी सदस्य व विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  कोरोना की तीसरी लहर को लेकर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने कसी कमर अस्पताल में कोविड टास्क फोर्स का गठन, 251 जनरल बैड व 71 आईसीयू बैड कोविड मरीजों उपचारार्थ आरक्षित ,आक्सीजन भण्डारण की क्षमता बढ़ाई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *