Saturday, April 19News That Matters

हमारा नेता कैसे हो हरीश रावत जैसे हो डीडीहाट को जिला मनाने की मांग कर रहे आमरण अनशन कर रहे अनशनकारियों का हरीश रावत के आश्वासन के बाद समाप्त

खबर पिथौरागढ़ से


जहाँ डीडीहाट जिला बनाने की मांग को लेकर विगत 56 दिनों से चल रहा आमरण अनशन कांग्रेसी नेता पूर्व सीएम हरीश रावत के आश्वासन पर समाप्त हो गया है। हरीश रावत ने आमरण अनशन पर बैठे दोनों अनशनकारियों को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया । इस मौके पर उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनाओ और डीडीहाट जिला मिलेगा।

बुधवार को अपने कार्यक्रम के तहत पूर्व सीएम हरीश रावत देवलथल में संविधान सम्मान यात्रा कार्यक्रम के बाद डीडीहाट पहुंंचे । उनके डीडीहाट पहुंचने की सूचना पर भारी भीड़ जुट गई । हरीश रावत के डीडीहाट पहुंंचने पर कांग्रेसियों सहित जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया। रावत सबसे पहले आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे । जहां जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों से बात की। उन्होंने कहा कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनते ही डीडीहाट जिला बनाया जाएगा। उनके इस आश्वासन पर जिला बनाओ संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया। हरीश रावत ने आमरण अनशन पर बैठे दीपक हर्ष और राजेंद्र बोरा को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।

यह भी पढ़ें -  1600 करोड़ रूपए की ’’उत्तराखण्ड अर्बन वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट’’ जैसी महत्वपूर्ण पेयजल योजना की मिली स्वीकृति, 952 करोड़ रूपए का उत्तराखण्ड क्लाईमेट रेन-फेड फार्मिंग प्रोजेक्ट भी स्वीकृत किया जा चुका है: धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *