हरदा के धामी ने भी भरी अपनी हामी सदन में की उत्तराखंड के लोकप्रिय नेता अनिल बलूनी की जमकर तारीफ..
उत्तराखंड आज सदन में धारचूला से कांग्रेस के दबंग ओर बेबाक विधायक हरीश धामी ने उत्तराखंड के लोकप्रिय नेता व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की मुक्त कंठ से प्रशंसा की
धामी ने कहा कि मोबाइल नेटवर्क के क्षेत्र में सांसद बलूनी द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं वे उसकी प्रशंसा करते हैं। साथ ही उन्होंने देहरादून के डाटकाली क्षेत्र से जुड़े मोहण्ड में मोबाइल नेटवर्क की समस्या के समाधान हेतु किए जा रहे बलूनी के प्रयासों का भी उल्लेख किया।
हम सभी जानते है कि विकास के मुद्दे पर दलीय भावना से ऊपर उठकर प्रशंसा या सहमति राजनीति की एक सुखद परिस्थिति का एहसास है
वही इससे पूर्व स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश , पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और किशोर उपाध्याय जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी सांसद बलूनी के कार्यों की प्रशंसा कर खुले मन से चुके हैं ओर इन सबके पीछे जो वजह है वो यही है कि बलूनी लगातर उत्तराखंड के हित के लिए सदैव प्रयासरत रहते है ओर वे बोलने की वजह काम करने में विस्वास रखते तभी तो विपक्ष भी कहता है हज़ार बार अनिल बलूनी थैंक्यू