कांग्रेस की झोली में यमकेश्वर विधानसभा सीट लाने वाला सिर्फ एक ही नाम : ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ( कोई नही है दूर दूर तक )

कांग्रेस की झोली में यमकेश्वर विधानसभा सीट लाने वाला सिर्फ एक ही नाम : ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ( कोई नही है दूर दूर तक )

महेन्द्र राणा ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल आज नगरपालिका दुगड्डा में मौजूद रहे

 

बता दे कि ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा की अध्यक्षता में नगरपालिका दुगड्डा में एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें आगामी विधानसभा चुनावो के सन्दर्भ में विकासखण्ड दुगड्डा के जन प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गयी।

बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने आगामी विधान सभा निर्वाचन के लिए ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल का पूर्ण रूप से हर तरह से समर्थन देने का वादा किया अपने सम्बोधन में महेन्द्र राणा ने कहा कि मुझे 3 बार दीन दयाल उपाध्याय योजना के अन्र्तगत भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है और विकासखण्ड 25 लाख रुपए दिए गए जो कि विकास कार्यो पर खर्च किए जाएगे विकासखण्ड में जाने के लिए सड़क नही थी। सड़क निर्माण कार्य किया व फील्ड नही था भव्य फील्ड का निर्माण कार्य भी करवाया। डाडामंडी में 30 लाख रू0 का सामुदायिक भवन व मंच निर्माण करवाया। चैलूसैण मे व्यू पंवाइट का निर्माण पिछले साल महिलाओं को होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें 126 महिला समूहों महिला मंगल दल को 22 ली0 का प्रेशर कुकर प्रथम आने वाले 5 समूह को 11000 द्वितीय 5 समूह को 5000 व 15 तृतीय पुरूस्कार को 2100 दिए गए।कोविड.19 में प्रत्येक ग्राम पंचायत में दवाई सेनेटाइजर मास्क थर्मामीटर ऑक्सीमीटर पीईटी किट आदि दिए। इस वर्ष 350 गरीब बच्चों को गोद लिया जिसमें पढाई का पूरा खर्च मेरे द्वारा दिया जाएगा। लोगो को सुविधाजक स्थानों पर बैठने के लिए बेंच लगाई गए। कोविड.19 में आशा कार्यकत्री ऑगनबाड़ी कार्यकत्री ग्रेन डीलर विकासखण्ड के समस्त अधिकारी कर्मचारियों प्रधान क्षे0पं0 जिला पं0 को सम्मानित किया गया साथ में शॉल ए पानी की बोतलए छाता बैग प्रमाण पत्र दिए गए।   

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार के ग्राम बेलडा निवासी पंकज पुत्र सुरेश की हत्या एवं अनुसूचित जाति के लोगों पर की जा रही पुलिस कार्यवाही की जांच 15 दिन के अन्दर किये जाने के निर्देश

1 वर्ष 6 माह में मैंन विकासखण्ड में 70000 फलदार पेड़ लगाए। प्रमुख राणा ने कहा कि नेता अपने कार्यकर्ताओं को केवल चुनाव के समय इस्तमाल करते है बाद में उनका सम्मान नही करते मैं विश्वास दिलाता हूं कि जो कार्यकर्ता हमारे साथ मजबूती से खड़ा रहेगा उसका सम्मान पूर्ण रूप से किया जायेगा। आज के कार्यक्रम में मोहन सिंह उमरौला, मुस्ताक अली पुरानकोट, श्री राम प्रसाद डोबरियाल सरडा सकाली, । सम्पूर्ण सिंह उमरौला, । सतीश चन्द्र जी सिमलचौड, जितेन्द्र बिष्ट जी जुवा, युसुफ अली जुवा, शिवसिंह रावज जी, अरूण बिष्ट , राहुल जैन जी, कु0 अमिता प्रधान छोटा तल्ला, कमल रावत खजरी, मोहित आमसौड, जितेश मथाणा, । अरूण उर्तिच्छा, मानसिंह वल्ली, धनवीर सिंह कैथोंनी, खेमसिंह जुवा, जगमोहन सिंह आमसैड, मो0 सलीम बुंगधार, वीरसिंह चोपडा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here