Tuesday, December 2News That Matters

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और संतों के आशीर्वाद के साथ कुंभ मेला 2027 को भव्य व दिव्य स्वरूप में आयोजित करने का संकल्प लिया गया और सम्मानजनक द्रव्य-दक्षिणा तथा भोजन के साथ बैठक अच्छे माहौल में सम्पन्न हुई

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और संतों के आशीर्वाद के साथ कुंभ मेला 2027 को भव्य व दिव्य स्वरूप में आयोजित करने का संकल्प लिया गया और सम्मानजनक द्रव्य-दक्षिणा तथा भोजन के साथ बैठक अच्छे माहौल में सम्पन्न हुई

 

 

कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री,
मेला अधिष्ठान व अखाड़ों के महंतो, संतों के साथ
गंगा तट पर सम्पन्न बैठक में अपने स्वागत सम्मान से अखाड़ों के महंत ,संत खासे”अभिभूत” है ।
मेला अधिष्ठान द्वारा व्यक्तिगत रूप से सभी अखाड़ों के प्रतिनिधियों को बैठक का आमंत्रण देना तथा अखाड़ा परिषद को ज्यादा अधिमान न देने का प्रयोग भी सफल रहा ओर सभी अखाड़ों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हो गए।
गंगा तट स्थित राज्य अतिथि गृह के विशाल प्रांगण में महकते फूलों की सुगंध, स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा संतों का सम्मान, अंगवस्त्र भेंट कर आशीर्वाद लेने के उपक्रम से संत गण बहुत ही प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दिए ,ओर संतों ने सामूहिक जयघोष कर मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया ।
वहीं दिल्ली से बुलाए गए केटर्स द्वारा तैयार स्वादिष्ट भोजन को स्वयं मुख्यमंत्री ने संतों को आदर के साथ परोस कर अखाड़ों के संतों का दिल जीत लिया।

बैठक में अखाड़ों के महंतो संतों से परामर्श कर अर्ध कुंभ मेला 2027 को पूर्ण कुंभ के रूप में मनाने सभी अखाड़ों द्वारा अपने आचार्य महामंडलेश्वर, महामण्डलेश्वरों के साथ अमृत स्नान/ शाही स्नान करने की सहमति बनी ।

समन्वय बैठक में संतों के आशीर्वाद मार्गदर्शन में कुंभ मेला 2027 को भव्य,दिव्य रूप में आयोजित किए जाने के संकल्प के साथ अखाड़ों के संतों को भोजन, सम्मान जनक “”द्रव्य दक्षिणा”” देने के साथ तैयारियों को लेकर जल्द ही मिलने की आशा में पहली बैठक अच्छे माहौल में सम्पन्न हुई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड राज्य मूल स्वरूप बना रहे, यहां का मूल अस्तित्व बचा रहे। इसके लिए इस भू सुधार किए गए हैं। उन्होंने कहा राज्य की डेमोग्राफी बची रहे इसका विशेष ध्यान रखा गया है।  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *