Tuesday, October 28News That Matters

मंत्री जोशी ने अधिकारियों से कहा कि बरसात के मौसम में ढाल स्थिरीकरण और जल निकासी व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के भूस्खलन या यातायात अवरोध की स्थिति उत्पन्न न हो  

 

मंत्री जोशी ने अधिकारियों से कहा कि बरसात के मौसम में ढाल स्थिरीकरण और जल निकासी व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के भूस्खलन या यातायात अवरोध की स्थिति उत्पन्न न हो

मसूरी से लौटते समय उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देर रात्रि देहरादून–मसूरी मोटर मार्ग स्थित गलोगी क्षेत्र में चल रहे निर्माणाधीन ट्रीटमेंट कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री जोशी ने सड़क निर्माण, जल निकासी व्यवस्था एवं सुरक्षा दीवारों से संबंधित कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप और निर्धारित समयावधि में पूरे किए जाएं, ताकि आमजन को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

स्थानीय नागरिकों ने मंत्री जोशी को अवगत कराया कि सड़क किनारे मिट्टी के ढेर लगे होने से मसूरी–देहरादून मार्ग पर यात्रियों और पर्यटकों को परेशानी हो रही है। इस पर मंत्री जोशी ने मौके पर ही अधिकारियों को तत्काल मिट्टी हटवाने और सड़क को पूर्ण रूप से खोलने के निर्देश दिए।

मंत्री जोशी ने कहा कि मसूरी मार्ग राज्य का एक प्रमुख पर्यटन एवं संपर्क मार्ग है, जहां सुगम और सुरक्षित यात्रा व्यवस्था सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण पर तेजी से कार्य कर रही है, जिससे पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बरसात के मौसम में ढाल स्थिरीकरण और जल निकासी व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के भूस्खलन या यातायात अवरोध की स्थिति उत्पन्न न हो।

यह भी पढ़ें -  बजट खर्च की धीमी गति पर स्वास्थ्य मंत्री ने लगाई अधिकारियों को फटकार.. कहा, माह फरवरी 2023 तक शत-प्रतिशत बजट खर्च करें विभाग..

निरीक्षण के दौरान मसूरी नगरपालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *