Monday, October 13News That Matters

ये गोल्फ कार्ट पूर्व सैनिकों, वृद्धजनों और दिव्यांग सैनिकों की सुविधा के लिए समर्पित हैं : जोशी  

 

ये गोल्फ कार्ट पूर्व सैनिकों, वृद्धजनों और दिव्यांग सैनिकों की सुविधा के लिए समर्पित हैं : जोशी

 


सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज जसवंत सिंह ग्राउंड, गढ़ी कैंट में आयोजित ‘‘देवभूमि मेगा पूर्व सैनिक रैली’’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) एवं मुख्य रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रदेशभर से हजारों पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सीडीएम अनिल चौहान को हाऊस ऑफ हिमालयास के उत्पादों की कीट भी भेंट की।

इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम की शुरुआत में अपनी सैनिक पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए कहा, मैं 4057572 राईफलमैन गणेश जोशी गढ़वाल राइफल का ही जवान था। मंत्री ने कहा कि यदि मैं सैन्य पृष्ठभूमि से न होता तो शायद विधायक या मंत्री भी नहीं बन पाता। मंत्री के इस आत्मीय संबोधन से पूरा मैदान जय हिंद के नारों से गूंज उठा और उपस्थित पूर्व सैनिक भावविभोर हो उठे।

मंत्री जोशी ने कहा, “मैं जब भी सैनिकों के बीच जाता हूं तो एक मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक पूर्व सैनिक के रूप में जाता हूं। सैनिकों के कार्यक्रम जहां भी आयोजित होते हैं, मेरी पूरी कोशिश रहती है कि मैं वहां पहुंचूं। सैनिकों के बीच जाकर मुझे हमेशा अपनापन और गर्व की अनुभूति होती है।

उन्होंने आगे कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि उत्तराखंड के राज्यपाल एक पूर्व सैनिक हैं, प्रदेश के मुख्यमंत्री एक पूर्व सैनिक के पुत्र हैं, और सैनिक कल्याण मंत्री स्वयं एक पूर्व सैनिक हैं। यह दर्शाता है कि हमारी सरकार सैनिकों के सम्मान और उनके कल्याण के प्रति कितनी संवेदनशील है।

यह भी पढ़ें -  जब तक दूरस्थ त्यूणी हनोल में टावर नहीं लगेगा, तब तक Telecom companies को कोई परमिशन नहीं मिलेगी अन्यत्र।    

मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों के कल्याण के लिए अनेक ऐतिहासिक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, “हम किसी शहीद को वापस नहीं ला सकते, लेकिन उनकी वीरता को जीवित रखना और उनके बलिदान का सम्मान करना हर देशवासी का कर्तव्य है।

उन्होंने बताया कि देहरादून के गुनीयाल गांव में भव्य सैन्य धाम का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस सैन्य धाम में शहीदों के सम्मान में निकाली गई ‘शहीद सम्मान यात्रा’ के दौरान प्रदेश के 1734 शहीद परिवारों के आंगन की पवित्र मिट्टी और 28 पवित्र नदियों का जल एकत्र कर अमर जवान ज्योति में प्रतिस्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यह सैन्य धाम प्रदेश की जनता को समर्पित किया जाएगा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए शौर्य, बलिदान और देशभक्ति का प्रेरणास्त्रोत बनेगा।

मंत्री जोशी ने इस अवसर पर यह भी बताया कि सैनिक कल्याण विभाग द्वारा उत्तराखंड सब एरिया को गोल्फ कार्ट प्रदान किए गए हैं, जिन्हें उपनल (उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड) के माध्यम से वित्त पोषित किया गया है। ये गोल्फ कार्ट पूर्व सैनिकों, वृद्धजनों और दिव्यांग सैनिकों की सुविधा के लिए समर्पित हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सैनिकों की भूमि है और राज्य सरकार सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के हित में निरंतर कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *