Friday, March 14News That Matters

उत्तराखण्ड में 4339 कोरोना के नए मामले आये आज राज्य में सामने… तो 49 कोरोना संक्रमित मरीजो की हुई राज्य में मौत .. सतर्क रहें सावधान रहें

देहरादून– उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर प्रदेश में आज 4339 नए कोरोनावायरस संक्रमण के मामले आई सामने प्रदेश में आज मरने वालों की संख्या अब तक की सबसे ज्यादा 49 हुई हालांकि आज लगभग 1179 कोरोनावायरस ठीक होकर अपने घर भी गए कोरोना के बढ़ते मामलों में देहरादून और हरिद्वार जिले में चल रहा कंपटीशन देहरादून में आज 1605 और हरिद्वार में 1115 नए मामले आए सामने अल्मोड़ा में आज 171 बागेश्वर में 34 चमोली में 184 चंपावत में 187 नैनीताल में 317, पौड़ी गढ़वाल से 243 पिथौरागढ़ से 40 रुद्रप्रयाग से 35 तेरी गढ़वाल से 78 उधम सिंह नगर से 332 और उत्तरकाशी से 38 कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज मिले प्रदेश में कंटेनमेंट जोन ओं की संख्या बढ़कर हुई 144

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के भ्रमण के दौरान चिन्यालीसौड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनके साथ अपने भोजन का टिफिन साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *