Friday, March 14News That Matters

पहाड़वासियों के दिल मे बसने वाले सांसद बलूनी के लिए बागेश्वर के प्रसिद्ध मां चंडिका के मंदिर में हुवा हवन यज्ञ

कल नवरात्रि के नवें दिन व रामनवमी के पावन पवित्र अवसर पर बागेश्वर के प्रसिद्ध मां चंडिका के मंदिर में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी व उनके परिवार के स्वास्थ्य लाभ की कामना हेतु कदावर
नेता भूपेश उपध्याय सहित उनके
मित्रों द्वारा हवन यज्ञ का कार्यक्रम सम्पन्न करवाया गया।
बता दे कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी सपरिवार कोरोना से ग्रसित हैं व अभी वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, इससे पूर्व भी अनिल बलूनी जब कैंसर की बीमारी से मुंबई के अस्पताल में जंग लड़ रहे थे उस समय भी भूपेश उपध्याय सहित उनकी टीम द्वारा अनिल बलूनी के स्वास्थ लाभ की कामना के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया था,

बता दे कि देवभूमि की जनता के लिए अनिल बलूनी द्वारा किये जा रहे भागीरथ प्रयासों के कारण बलूनी उत्तराखण्ड प्रदेश के जन जन के दिल में बसते हैं, जनता के आशीर्वाद व जनता की दुवाओं से बलूनी ने कैंसर जैसी असाध्य बीमारी को हराया था – उम्मीद है कि बलूनी कोविड19 को भी हराकर जल्दी से प्रदेश की जनता के बीच जनसमस्याओं के निवारण के लिए उपलब्ध होंगे।
वही बागेश्वर से बाहर होने के कारण
भूपेश उपध्याय हवन यज्ञ के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके पर उन्होंने सम्पूर्ण कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न करवाने के लिए देवभूमी व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जखवाल , यज्ञ में मुख्य यजमान जगदीश उपाध्याय , दीपक जोशी , देवेंद्र गोस्वामी , गजेंद्र टाकुली , प्रशांत मलड़ा , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रशांत नगरकोटी , हेमंत खेतवाल , निर्मल पंत , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कौशल उपाध्याय , छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ जोशी , सुनील डसीला , नरेंद्र रौतेला , हेम जोशी , कौशल जोशी , सुंदर दानू , ललित गोस्वामी , देशदीपक मलड़ा , आनंद भंडारी बबलू मेहरा , आर्यन टाकुली , आलोक जोशी , लक्ष्मण भट्ट सचिन सोरागी , दीपक कालाकोटी , सहित सभी मित्रों का सादर धन्यवाद किया जिन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकालकर आदरणीय बलूनी के जल्दी स्वस्थ होने के लिए मां चंडिका से प्रार्थना की।

यह भी पढ़ें -  उल-जूलूल बयानबाजी से बाज आयें मौर्य, सतयुग कालीन है बदरीनाथ धाम: महाराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *