Friday, March 14News That Matters

बड़ी खबर देहरादून , हरिद्वार , नैनीताल , हल्द्वानी में 30 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे आदेश जारी

बड़ी खबर देहरादून , हरिद्वार , नैनीताल , हल्द्वानी में 30 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे आदेश जारी

देहरादून– उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद प्रदेश में सभी स्तरों पर इससे बचाव और रोकथाम के दृष्टिगत प्रदेश में संचालित समस्त विद्यालयों में नियमानुसार भौतिक संचालन सुनिश्चित करने का फैसला लिया गया है इसके लिए सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी किए हैं इसके तहत कक्षा 10 और कक्षा 12 के ऐसे विद्यार्थियों जिनकी वर्ष 2021 में बोर्ड परीक्षा प्रस्तावित है उनकी बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत आगामी आदेशों तक भौतिक संचालन की अनुमति तमाम शर्तों और प्रतिबंधों के अधीन प्रदा की जाती है संक्रमण रोकने के लिए निर्धारित s.o.p. का पालन करना होगा इसके अलावा राज्य के समस्त शासकीय शासकीय निजी विद्यालयों के कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के समस्त कक्षाओं के भौतिक संचालन की अनुमति निम्न स्थानों को छोड़ते हुए इस शर्त और प्रतिबंध के साथ प्रदान करने का निर्णय लिया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए एसओपी का पूर्णतया पालन किया जाएगा इसके तहत राज्य के देहरादून जनपद के चकराता व कालसी विकासखंड क्षेत्र को छोड़ते हुए संपूर्ण जनपद देहरादून संपूर्ण जनपद हरिद्वार नगर निगम हल्द्वानी जनपद नैनीताल नगर पालिका देहरादून के समस्त विद्यालय 30 अप्रैल तक भौतिक रूप से संचालित नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें -  शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने डेंगू रोग की रोकथाम के लिए निकाय स्तर पर की गई कार्यवाही को लेकर समीक्षा की। इस दौरान डा. अग्रवाल ने ‘नो संडे नो हॉलीडे’ को लेकर उच्चाधिकारियों से सप्ताह में तीन दिन में इसकी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *