Thursday, December 4News That Matters

प्रशासक ब्लॉक प्रमुखों ने कहा कि ग्रामीण स्तर से जिला व शासन स्तर के जनहित के जनकल्याणकारी प्रदेश व केन्द्र की कार्य योजनाओं को धरातल पर उतारने में पूर्ण मनोयोग से जन-हित में कार्य करेगें    

प्रशासक ब्लॉक प्रमुखों ने कहा कि ग्रामीण स्तर से जिला व शासन स्तर के जनहित के जनकल्याणकारी प्रदेश व केन्द्र की कार्य योजनाओं को धरातल पर उतारने में पूर्ण मनोयोग से जन-हित में कार्य करेगें

 


प्रदेश ब्लॉक प्रशासक संगठन के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह राणा को निर्विरोध चयनित किया।
त्रि-स्तरीय पंचायत जन प्रतिनिधियों (प्रधान, ब्लांक प्रमुख, अध्यक्ष जिला पंचायत ) को प्रशासक नियुक्त होने पर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख संगठन ने प्रदेश के यशस्वी मा० मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं पंचायतीराज मंत्री श्री सतपाल महाराज जी का आभार व्यक्त किया ।
प्रदेश ब्लॉक प्रमुख संगठन द्वारा आहुत बैठक में सर्व सहमति से निर्विरोध श्री महेन्द्र सिंह राणा जो कि द्वारीखाल पौड़ी जनपद से प्रमुख चयनित है को प्रदेश ब्लॉक प्रशासक मण्डल का अध्यक्ष चयनित किया गया, सभी उपस्थित ब्लॉक प्रमुख द्वारा फूल मालाओं से उनका स्वागत व हार्दिक अभिनन्दन किया साथ ही प्रत्येक जनपद के प्रमुखों को प्रशासक मण्डल में चयनित कर नामित किया।
अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा ने भी प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रशासक मण्डल के लिए पूर्ण जिम्मेदारी से अपने दायित्व का निर्वाहन कर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करूंगा।

पंचायतीराज अधिनियम के नियमों के तहत सरकार द्वारा नियमानुसार स्वच्छ साफ तरीके से सरकार द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशासक नियुक्त किया, कतिपय कारणों से सरकार की छवि धुमिल करने के लिए कुछ अनर्गल अफवाहें लोगो द्वारा फैलाई जा रही है जो कि सरासर गलत भ्रामक झूठी अफवाहें है।

इस अवसर पर भीमताल से डा० हरीश बिष्ट, डा० दर्शन दानू, रवि कन्याल, दीपक भण्डारी, गोविन्द सिंह दानू, रेखा रावत, सुनीता महिमन कन्याल, निधि राणा, प्रदीप रमोला, नरेन्द्र राणा, राजेन्द्र भण्डारी, भगवान पोखरियाल, धन सिंह धामी, बच्चन सिंह पंवार, विनीता रावत, मठुर चौहान आदि सहित प्रत्येक जनपद के ब्लॉक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  जिलाधिकारी सविन बंसल का ऐतिहासिक कदम — शहरी क्षेत्रों में भीड़ कम करने को 29 नई राशन दुकानों की प्रक्रिया शुरू    

प्रशासक ब्लॉक प्रमुखों ने कहा कि ग्रामीण स्तर से जिला व शासन स्तर के जनहित के जनकल्याणकारी प्रदेश व केन्द्र की कार्य योजनाओं को धरातल पर उतारने में पूर्ण मनोयोग से जन-हित में कार्य करेगें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *