उक्त जानकारी को फर्जी वेबसाइट के माध्यम से लोगों से साझा कर लिया जाता था उन्हें विश्वास में..  

 

उक्त जानकारी को फर्जी वेबसाइट के माध्यम से लोगों से साझा कर लिया जाता था उन्हें विश्वास में..

दिनांक 09/05/2024 को थाना प्रेमनगर पर वादी श्री प्रीतिश कुमार मेहन्ता पुत्र उपेन्द्र कुमार मेहन्ता निवासी ए-205 जलवायु टॉवर, झाझरा, प्रेमनगर, देहरादून ने अज्ञात अभियुक्त द्वारा केदारनाथ यात्रा हेतु पवन हंस हेली सर्विस के नाम से इंटरनेट पर फर्जी बेवसाईट बनाकर उक्त वेबसाइट के माध्यम से वादी से टिकट बुकिंग के नाम पर 01 लाख 30 हजार रुपये की धोखा-धड़ी करने के सम्बन्ध में मु0अ0स0 99/2024 धारा 420 भादवि व 66सी, 66डी आईटी एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। अभियोग की विवेचना उच्चाधिकारी गण के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक सहसपुर द्वारा सम्पादित की जा रही है।

अभियोग के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशो पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा साईबर क्राईम सैल की मदद लेकर अभियुक्तों की तलाश करने हेतु अलग- अलग राज्यो में दविश दी गयी तथा प्रकाश में आये मो0 नम्बर की सी0डी0आर0 आदि का विशलेषण किया गया तो ठगी की घटना में अभियुक्त नीरज उर्फ बबलू उर्फ मैना पुत्र उमेश राउत निवासी सरस्वती गली नियर लक्ष्मी मंदिर सर्वहदी नालंदा बिहार उम्र 28 वर्ष का संलिप्त होना प्रकाश में आया, जिस पर अभियुक्त के संबंध में जानकारी हेतु मुखबिर तंत्र व सर्विलांस की सहायता लेते हुए आज दिनांक 03/10/2024 पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त को मसूरी बस अड्डा ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया।

*पूछताछ का विवरणः-*

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह अन्य राज्यों से फर्जी आई0डी0 पर मोबाइल सिम लेकर उस नम्बर को पवन हंस हैली सर्विस केदारनाथ यात्रा की फर्जी वेबसाईट पर डालकर लोगो से साईबर धोखा-धड़ी करता है। लोगों से धोखाधड़ी करने से पूर्व अभियुक्त द्वारा ऋषिकेश तथा उसके आसपास के क्षेत्र में घूम कर पहले चार धाम यात्रा से संबंधित जानकारियां प्राप्त की जाती थी तथा फर्जी वेबसाइट के माध्यम से उक्त जानकारी को लोगों के साथ साझा करते हुए उन्हें विश्वास में लिया जाता था, आज भी अभियुक्त वर्तमान में जारी चार धाम यात्रा के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु ऋषिकेश आया था।

यह भी पढ़ें -  उतराखंड . जिले में पहली बार चाय की खेती शुरू की जाएगी

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*

नीरज उर्फ बबलू उर्फ मैना पुत्र उमेश राउत निवासी सरस्वती गली, नियर लक्ष्मी मंदिर, सर्वहदी नालंदा, बिहार उम्र 28 वर्ष।

*पुलिस टीम :-*

1- निरीक्षक मुकेश त्यागी – प्रभारी निरीक्षक सहसपुर
2- उ0नि0 विवेक भण्डारी – चौकी प्रभारी डाकपत्थर
3- अ0उ0नि0 राजेश साह – थाना प्रेमनगर
4- कानि0 759 राजीव – थाना प्रेमनगर
5- कानि0 1218 बृजेश – थाना प्रेमनगर
6- कानि0 पदम – थाना सहसपुर

*तकनीकी सहायक टीम एसओजी-*

1- हे0कानि0 किरन कुमार
2- कानि0 नवनीत नेगी
3- कानि0 जितेन्द्र कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here