उत्तराखंड हरिद्वार महाकुंभ 2021: तो चार गुना तक बढ़ाई जाएगी कोरोना जांच ओर नौ राज्यों पर रहेगी विशेष नजर

आपको बता दे कि
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के कुंभ के लिए कोरोना जांच की व्यवस्था नाकाफी बताने के बाद मेला और जिला स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है।
जिसके बाद मेला और जिला स्वास्थ्य विभाग कुंभ के लिए कोरोना जांच की क्षमता को चार गुना तक बढ़ाने जा रहा है।
नौ राज्यों में कोरोना का नया स्ट्रेन बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है। ऐसे में इन राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं पर विशेष नजर रखी जाएगी।
भले ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाध्यता मुक्त कुंभ के संदेश का प्रचार-प्रचार बड़े पैमाने पर हो रहा है। जिस वजह से
कुंभ के स्नान के दौरान देशभर से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओें के कुंभनगरी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की टीम ने महाकुंभ में कोरोना संक्रमण नियंत्रण को लेकर मेला स्वास्थ्य और जिला स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को परखा था।

टीम ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को सौंपी थी। इसके बाद केंद्रीय सचिव राजेश भूषण ने मुख्य सचिव उत्तराखंड को पत्र लिखकर कुंभ में कोरोना संक्रमण नियंत्रण की व्यवस्थाओं को बढ़ाने के लिए कहा। वहीं कोरोना जांच की व्यवस्था को भी नाकाफी बताया था।

नया स्ट्रेन बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा

सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि महाशिवरात्रि स्नान पर पुलिस के आंकड़ों मुताबिक 32 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया था। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने 45 हजार श्रद्धालुओं की रैंडम जांच की थी। उन्होंने कहा कि कुंभ के प्रमुख स्नान के दौरान चार गुना तक कोविड रैंडम जांच को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, हरियाणा और यूपी के कुछ जनपदों में कोरोना का नया स्ट्रेन बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा कि योग भारत की प्राचीनतम और समृद्ध परम्परा की एक पहचान है। पूरी मनुष्यता को हमारे ऋषि-मुनियों की यह महत्वपूर्ण देन है। योग साधना के द्वारा हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं।

उन्होंने कहा इन राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं पर विशेष नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वाहनों से किसी भी श्रद्धालु के पॉजिटिव मिलने पर उसको आइसोलेट किया जाएगा। इसके लिए 1500 कोविड बेड तैयार किए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि निजी वाहनों के आने वाले श्रद्धालुओं के कोविड पॉजिटिव मिलने पर उनको वापस भेजा जाएगा।

जांच के लिए निजी कंपनी भी बढ़ाएगी संसाधन
सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि कुंभ में स्नान के दौरान रैंडम जांच केेे लिए सात निजी पैथोलॉजी लैब कंपनियों की मदद भी ली जा रही है। उन्होंने इन कंपनियों को संसाधन बढ़ाने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेला और जिला स्वास्थ्य विभाग भी कोविड रैंडम जांच के लिए संसाधन बढ़ा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here