देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कल सोनिया गांधी और राहुल के नेतृत्व में महंगाई के विरुद्ध विशेष तौर पर गैस, पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई वृद्धि को वापस लेने के लिये चलाये जा रहे महाअभियान में देहरादून में दोपहर 12:30 बजे, राजीव भवन देहरादून से एक “ऑटो रिक्शे” को अपने हाथों से खींचकर गांधी पार्क, देहरादून तक लेकर जायेंगे।गांधी पार्क पर एक “गैस सिलेंडर” को सिर में रखकर गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि, कमरतोड़ वृद्धि के विरोध में अपना प्रदर्शन/आक्रोश दर्ज करेंगे। हरीश रावत ने कहा कि, यह उनकी एकांगी उपवास के तहत चलाये गये अभियान का हिस्सा है।
