Wednesday, January 15News That Matters

बच्चों को भी खूब पसंद आते हैं मुख्यमंत्री धामी,सीएम धामी का बच्चों के प्रति विशेष लगाव

जब-जब मिलता है मौका, बच्चों पर खूब प्यार लुटाते हैं धामी जी ..

नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवसीय विद्यालय के लोकार्पण समारोह में फिर दिखा धामी का बच्चों के प्रति विशेष लगाव

धामी जी ने अपने हाथों से बांधे बच्चों के जूतों के फीते और पहनाया ट्रैक सूट

ये मुख्यसेवक ऐसा ही : अपने हाथों से बांधे बच्चों के जूतों के फीते और पहनाया ट्रैक सूट

साल 2024 के पहले दिन: मुख्यमंत्री जी ने अपने हाथों से बांधे बच्चों के जूतों के फीते और पहनाया ट्रैक सूट

बच्चों को भी खूब पसंद आते हैं मुख्यमंत्री धामी,सीएम धामी का बच्चों के प्रति विशेष लगाव

मुख्यमंत्री धामी साल के विशेष मौकों पर अक्सर बच्चों के बीच रहना पसंद करते हैं.. देखिये तो जरा ये तस्वीर….

मुख्यमंत्री धामी जी का हैप्पी न्यू ईयर : अपने हाथों से बांधे बच्चों के जूतों के फीते और पहनाया ट्रैक सूट

मुख्यमंत्री धामी की सादगी के हम सब है कायल , तस्वीर बोलते हैं

मुख्यमंत्री साल के विशेष मौकों पर अक्सर बच्चों के बीच रहना पसंद करते हैं। बात चाहे नए साल की शुरुआत की हो या अपने जन्मदिन की। सीएम ऐसे खास पलों को सरकारी आवासीय विद्यालयों में रह रहे अपवंचित वर्ग के बच्चों के बीच रहकर अपना समय बिताना पसंद करते हैं।

साल 2024 के पहले दिन यानी आज भी मुख्यमंत्री सुबह सवेरे बच्चों के बीच नजर आए। मौका था नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवसीय विद्यालय के लोकार्पण समारोह कार्यक्रम का। इस दौरान जहां सीएम धामी ने अपने शब्दों से बच्चों को जीवन में लक्ष्य तयकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तो इस दौरान सीएम धामी बच्चों संग हंसी ठिठोली भी मंच से करते दिखे।

यह भी पढ़ें -  डोईवाला निवासी आईटीबीपी निरीक्षक शहीद चंद्र मोहन सिंह नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

इस दौरान उन्होंने बच्चों को अपने हाथों से ट्रैक सूट पहनाने के साथ ही उनके जूते के फीते भी बांधे और यह पहली बार नहीं हुआ कि धामी बच्चों को इस तरह लाड करते नजर आए। सीएम धामी जब अपने जन्मदिन पर बनियावाला स्थित विद्यालय में गए थे तो उस दिन दिल्ली से लौट रहे थे। कार्यक्रम में पहुँचने पर देर भी हो गई लेकिन धामी सीधे विद्यालय पहुँचे और बच्चों संग केक काटकर अपना खास दिन सेलिब्रेट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *