देहरादून:प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बंशीधर भगत ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। उन्होंने राज्य के आपदाग्रस्त गांवों के विस्थापन के लिए अलग योजना बनाने का आग्रह किया। भगत के अनुसार केंद्रीय राज्यमंत्री ठाकुर ने उत्तराखंड को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भगत ने मुलाकात के दौरान चमोली जिले में आई आपदा में हुए जान-माल के नुकसान की जानकारी केंद्रीय राज्यमंत्री ठाकुर को दी। साथ ही आपदा के बाद केंद्र सरकार द्वारा राज्य को दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा संगठन की ओर से भी टीमें गठित कर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ तालमेल स्थापित कर आपदा प्रभावितों तक मदद पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भगत ने राज्य के आपदाग्रस्त गांवों के विस्थापन के लिए अलग से योजना बनाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसे कई क्षेत्र हैं, जो आपदा की दृष्टि से संवेदनशील हैं। इनके लिए भी प्रभावी कार्ययोजना के क्रियान्वयन के मद्देनजर केंद्र का भरपूर सहयोग जरूरी है।
भगत के अनुसार केंद्रीय राज्यमंत्री ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड में आई आपदा को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह स्वयं आपदा राहत कार्यों की मानीटरिंग कर रहे हैं। इस मौके पर भगत के साथ भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल भी मौजूद थे।