Wednesday, December 24News That Matters

सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले – सवाड़ गांव में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना से सीमांत क्षेत्र के बच्चों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा  

 

सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले – सवाड़ गांव में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना से सीमांत क्षेत्र के बच्चों को मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली के सवाड़ गांव में केन्द्रीय विद्यालय की स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ ही केन्द्रीय मंत्रीमण्डल का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद चमोली के प्रसिद्ध सवाड़ गांव में क्षेत्रीय जनता की मांग पर केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना के लिये उनके द्वारा निरन्तर अनुरोध किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि जनपद चमोली के सीमांत क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना से इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बेहतर गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध हो पायेगी तथा क्षेत्र को नई पहचान भी मिल सकेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा का अनुकूल शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है, इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण के साथ नवाचार से जोडा जा रहा है ताकि छात्रों को अच्छी शिक्षा के साथ शिक्षा का उचित माहौल उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़ें -  सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले— 26,500 से अधिक युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *