Friday, November 7News That Matters

रेल संपत्ति हो या जनता की सेवा – RPF हर मोर्चे पर सतर्क और सक्षम!  

रेल संपत्ति हो या जनता की सेवा – RPF हर मोर्चे पर सतर्क और सक्षम!

 

 

 

रेलवे स्टेशन देहरादून के कंटेनर स्टोर से चोरी हुए 133 कार्बन ब्रश के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी में शामिल दो अभियुक्तों और चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी हुई पूरी रेल संपत्ति बरामद कर ली गई है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹98,872 बताई गई है।
*मामला क्या था?*

दिनांक 20 सितम्बर 2025 को देहरादून रेलवे स्टेशन स्थित C&W ऑफिस के कंटेनर स्टोर का ताला तोड़कर 133 कार्बन ब्रश चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में RPF पोस्ट देहरादून में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था (मु.अ.सं. 02/25, धारा 3 RP(UP) एक्ट)।

*ऐसे हुआ खुलासा*

RPF देहरादून और CIB मुरादाबाद की संयुक्त टीम ने चोरी की सूचना मिलने के बाद संदिग्धों पर निगरानी रखनी शुरू की। 22 सितम्बर को चंदन नगर, त्यागी रोड स्थित कबाड़ी की दुकान पर छापा मारकर चोरी की गई संपत्ति के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया:
*गिरफ्तार अभियुक्त*:
सोनू पुत्र मोहन लाल (उम्र 40)
पता: बदर वाली गली, आढ़त बाज़ार, देहरादून
बरामद माल: 20 कार्बन ब्रश
नागेश्वर राम पुत्र रामप्रसाद (उम्र 36)
पता: लखीबाग, देहरादून
बरामद माल: 13 कार्बन ब्रश
नाजिम अंसारी उर्फ समीर पुत्र अब्दुल हमीद (उम्र 42) — कबाड़ी (रिसीवर)
पता: 110, चंदन नगर, SGRR स्कूल के पास, देहरादून
बरामद माल: 100 कार्बन ब्रश
*कुल बरामदगी*
कुल बरामद कार्बन ब्रश: 133 नग
अनुमानित कीमत: ₹98,872.02

*पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड*
अभियुक्त सोनू के खिलाफ 2019 में भी RP(UP) एक्ट के तहत एक मामला दर्ज हो चुका है।
अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी सिविल पुलिस से प्राप्त की जा रही है।
*कार्रवाई करने वाली टीम*

यह भी पढ़ें -  धामी से किया वायदा पूरा करने चम्पावत उपचुनाव से पहले गोरखनाथ की धरती पर आ रहे हैं योगी, भरेंगे चुनावी हुंकार,धामी के लिए मांगेंगे वोट

RPF POST, देहरादून:
IPF पंकज कुमार
ASI मोहम्मद साजिद
हेड कांस्टेबल अशोक नौटियाल
कांस्टेबल सम्राट चौहान
कांस्टेबल विजय कुमार

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से न सिर्फ चोरी की गई रेल संपत्ति पूरी तरह से बरामद की गई है, बल्कि क्षेत्र में रेलवे संपत्ति की सुरक्षा को लेकर एक सख्त संदेश भी दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *