Friday, December 26News That Matters

मंत्री गणेश जोशी ने अमन विहार में बरसाती नाले पर पुल निर्माण कार्य तथा राजपुर स्थित खाला गांव में चेक डेम निर्माण को प्राथमिकता पर पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग और संबंधित अधिकारियों को दिए  

 

मंत्री गणेश जोशी ने अमन विहार में बरसाती नाले पर पुल निर्माण कार्य तथा राजपुर स्थित खाला गांव में चेक डेम निर्माण को प्राथमिकता पर पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग और संबंधित अधिकारियों को दिए

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून में अतिवृष्टि से प्रभावित मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आर्य नगर, दून विहार, विलासपुर कांडली, अमन विहार और राजपुर स्थित खाला गांव का स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने अमन विहार में बरसाती नाले पर पुल निर्माण कार्य तथा राजपुर स्थित खाला गांव में चेक डेम निर्माण को प्राथमिकता पर पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग और संबंधित अधिकारियों को दिए। मंत्री जोशी ने विलासपुर कांडली में अतिवृष्टि से महेंद्र गुरुंग, चुन्नी लाल, महेश प्रसाद और मोनिका के घरों में दरारें एवं पुश्ता और आंगन क्षतिग्रस्त होने पर उन्होंने शीघ्र आपदा मानकों के अनुसार इस्टीमेट तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वस्त किया कि सरकार हर समय उनके साथ खड़ी है। उन्होंने मौके पर ही 30 से अधिक प्रभावितों को आंशिक नुकसान के तात्कालिक सहायता राशि के चेक और राहत सामग्री की किट प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने तथा प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर सुरेंद्र राणा, पार्षद योगेश घाघट, मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, प्रदीप रावत, निरंजन डोभाल, वंदना ठाकुर, संजय नौटियाल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जितेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*इन प्रभावितों को मिले सहायता राशि के चेक* – संजीव कुमार, कांति, अमरेंद्र अजय कुमार, सुरेश, विनीता अधिकारी, राममाया, ममता देवी, शांति देवी, गुंजन शर्मा, पूनम रानी, सपना गुरुंग, रूपकला थापा, प्रिया शर्मा, हेमा देवी, शारदा देवी, पूरन थापा, मीरा क्षेत्री, कमल गुरुंग,सोनम, छोटेलाल, छोटे खान, चंपा देवी, साकेत त्यागी, पूनम, सलमा, शारदा, जय प्रकाश, राजा, सुमित्रा देवी, सुरेश, विनीता आदि।

यह भी पढ़ें -  ADM एसके बरनवाल पर गिरी गाज, पीसीएस अधिकारी पर हुई कार्रवाई की बड़ी वजह हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पैदा हुए हालात ही थे. वही एक अन्य मामले पर भी देहरादून एडीएम काफी चर्चाओं पर रहे थे..


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *