Tuesday, August 5News That Matters

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तरकाशी और देहरादून के सेब उत्पादक किसानों को विशिष्ट पहचान दिलाने हेतु यूनिवर्सल कार्टन वितरण योजना का शुभारंभ, राज्य सैक्टर योजना से मिलेगा 50% राजसहायता लाभ।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तरकाशी और देहरादून के सेब उत्पादक किसानों को विशिष्ट पहचान दिलाने हेतु यूनिवर्सल कार्टन वितरण योजना का शुभारंभ, राज्य सैक्टर योजना से मिलेगा 50% राजसहायता लाभ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जनपद उत्तरकाशी एवं देहरादून के सेब उत्पादक किसानों को उत्तराखण्ड़ के सेब की विशिष्ट पहचान दिलाने तथा सेब की बेहतर पैकेजिंग के लिये कार्टन का वितरण शुरू कर दिया गया है।

 

कृषकों के सेब उत्पाद को उत्तराखण्ड ब्राण्ड के यूनिवर्सल कार्टन/कोरोगेटेड फाइबर बोर्ड बॉक्स (सी०एफ०बी०) मय एप्पल ट्रे में विक्रय करते हुए उत्तराखण्ड में उत्पादित सेब को विशिष्ट पहचान दिलाने तथा कृषकों को उनके उत्पाद का अधिक मूल्य प्रदान कराने के उद्देश्य से जनपद उत्तरकाशी के कृषकों की 3.85 लाख यूनिवर्सल कार्टन की मांग तथा जनपद देहरादून के कृषकों की 0.75 लाख यूनिवर्सल कार्टन की मांग सूचीबद्ध फर्मों/कम्पनियों को उपलब्ध कराते हुए उद्यान सचल दल केन्द्रों के माध्यम से कृषकों में वितरण का कार्य प्रारम्भ किया गया है।

 

प्रदेश के कृषकों/सेब उत्पादक अब उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा संचालित राज्य सैक्टर की उत्तर फसल प्रबन्धन योजनान्तर्गत 50 प्रतिशत राजसहायता पर यूनिवर्सल कार्टन प्राप्त कर अपने उत्पाद का अधिक मूल्य प्राप्त करेेंगे तथा उत्तराखण्ड के सेब उत्पाद को विशिष्ट पहचान दिलाने में अपना अहम सहयोग प्रदान कर सकेंगे।

 

उत्तराखण्ड में जैविक कृषि तथा बागवानी की अपार संभावनाएं हैं, राज्य में बागवानी के समुचित विकास के लिये नीति बनाई गई है, सरकार बागवानी को निरंतर बढ़ावा दे रही है। राज्य सरकार द्वारा बागवानी के क्षेत्र में सेब की खेती को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्य में सेब उत्पादन तथा सेब उत्पादक किसानों को सेब के उत्पादन तथा सेब के उचित मूल्य प्राप्त कराये जाने की दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें -  गंगा को साक्षी मानकर 7 मई को सामूहिक रूप से खटीमा वाले जल समाधी लेगे पुष्कर धामी की हार से है दुखी अब करेंगे ऐसे प्रायश्चित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *