छात्र-छात्राओं के साथ गईं मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन प्रो. प्रीति तिवारी ने बताया कि हमारे स्टूडेंट्स जब विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने पहुंचे तो उनके लिए यह एक नया अनुभव रहा
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने देखी उत्तराखण्ड विधानसभा सत्र की कार्यवाही
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं ने बुधवार को अपने शिक्षकों के साथ उत्तराखण्ड विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी। यह छात्र-छात्राओं के लिए पहला मौका था जब उन्होंने सीधे विभानसभा सत्र की कर्यवाही को अपनी आंखों से देखा और समझा। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए।
यह अनुभव छात्र-छात्राओं के लिए समाचार माध्यमों के जरिये विधानसभा सत्र की कार्यवाही को देखने और समझने से बिल्कुल अलग था। छात्र-छात्राओं के लिए यह गौरव का पल था जब विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दर्शक दीर्घा में बैठे श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय का नाम लेकर संबोधित किया। छात्र-छात्राओं के साथ गईं मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की डीन प्रो. प्रीति तिवारी ने बताया कि हमारे स्टूडेंट्स जब विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने पहुंचे तो उनके लिए यह एक नया अनुभव रहा। अब तक जो वे विधानसभा सत्र की कार्यवाही के बारे में किताबों, टेलीविजन, रेडियो और समाचार पत्रों के माध्यम से पढ़ते, देखते और सुनते आ रहे थे वह उन्होंने सीधे देखा कि विधानसभा सत्र में कैसे काम होता। विधानसभा की यह विजिट राजनीतिक विज्ञान के छात्र-छात्राओं के लिए बेहद लाभदायक रही। बाकी छात्र-छात्राओं ने भी विधानसभा की इस वजिट में बहुत कुछ सीखा।
प्रो. प्रीति ने कहा कि विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने का अवसर प्रदान करने के लिए हम माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण मैडम और सभी उपस्थित माननीयों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमारे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और राजनीतिक सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर उपस्थित छत्र-छात्राओं ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि यह हमारे लिए पहला मौका था जब हम विधानसभा पहुंचे और विधानसभा सत्र की कार्यवाही को देखा। हमें काफी अच्छा लगा और बहुत कुछ सीखने को मिला।