Sunday, September 14News That Matters

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, सरकार की बड़ी योजना

 

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, सरकार की बड़ी योजना

उत्तराखण्ड़ राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं तक आम जनमानस की पहुॅच को सुलभ बनाने एवं राज्य की विकासोन्मुख नीतियों के अन्तर्गत ”सबके लिये स्वास्थ्य“ ;भ्मंसजी वित ।ससद्ध की परिकल्पना के अनुसार उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं की पहुॅच आमजनमानस तक सुलभ कराना राज्य सरकार के लिए प्राथमिकता का विषय हैं।
इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सरकार द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु निम्नानुसार बजट प्रावधानित किया गया है।

 

आय-व्ययक वित्तीय वर्ष 2025-26

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 3311 करोड़ 54 लाख 04 हजार
राजस्व मद 3226 करोड़ 21 लाख
पॅूजीगत मद 85 करोड़ 33 लाख 04 हजार

 

 

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के वित्तीय वर्ष 2025-26 के विभागीय निर्माण कार्यों हेतु

 

निर्माण कार्य
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों निर्माण
ृ 5.00 करोड़
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों का निर्माण
ृ 10.00 करोड़
उपजिला चिकित्सालयों का निर्माण-
ृ 25.00 करोड़
आवासीय/ अनावासीय भवनों का निर्माण
ृ 27.00 करोड़
मानसिक चिकित्सालय हेतु
ृ 17.82 करोड़

प्रमुख योजनाओं हेतु प्रावधानित बजट

अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड़ योजना
ृ 550 करोड़
अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड़ योजना (पेंशन)
ृ 10 करोड़
राज्य में प्रसूता के लिए ईजा-बोई शगुन योजना
ृ 14 करोड़
राज्य सरकार द्वारा निजी सहभागिता(पी0पी0पी0)
ृ 17 करोड़ 99 लाख
आशा कार्यकत्रियों/पार्ट टाईम दाईयों को मानदेय
ृ 51 करोड़ 32 लाख
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(एन0एच0एम0)
ृ 761 करोड़ 90लाख
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन
ृ 54 करोड़ 71 लाख

यह भी पढ़ें -  1500 नर्सिंग स्टाफ, 750 एएनएम, 500 सीएचओ, 500 डॉक्टर्स, 378 मेडिकल कॉलेज हेतु असिस्टेंट प्रोफेसर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, हरिद्वार, रूद्रपुर मेडिकल कॉलेज हेतु 3700 पदों पर नियुक्तियां देने जा रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *