Thursday, March 13News That Matters

ये लोग सीएए का विरोध करते हैं और राम को काल्पनिक बनाते हैं : धामी

 

ये लोग सीएए का विरोध करते हैं और राम को काल्पनिक बनाते हैं : धामी

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र ग्रेटर कैलाश में भाजपा प्रत्याशी शिखा राय के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलाने की अपील की।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज देवभूमि उत्तराखंड नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। दो दिन पूर्व ही हमारी सरकार ने प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू किया है। उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जहां पर सभी वर्गों, संप्रदाय, पंथ के लोगों के लिए समान कानून लागू है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में ये सब काम इसलिए हो पा रहे हैं क्योंकि वहां पर डबल इंजन सरकार है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में झूठ बोलकर सरकार चलाने वाले केजरीवाल स्कूल खोलने के नाम पर गली-गली में शराब के ठेके खुलवाते हैं। इस शराब के कारोबार में वह इतने नीचे गिर गए कि मंदिरों और स्कूलों के पास भी शराब के ठेके बना दिए गए। सर्दियों में दिल्ली गैस का चैंबर बन जाता है, जिसका ठिकरा वो किसानों पर फोड़ते हैं। यहां पानी और सीवरेज के मामले में भी उन्होंने सिर्फ झूठे वादे किए।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आज दिल्ली में लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रेटर कैलाश से आप विधायक सौरभ भारद्वाज जल निगम के उपाध्यक्ष थे लेकिन, उन्होंने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया। केजरीवाल और विधायक सौरभ भारद्वाज ने ग्रेटर कैलाश को गटर कैलाश बना दिया है। माँ यमुना उत्तराखंड से स्वच्छ और निर्मल धारा के साथ निकलती है लेकिन, दिल्ली में पहुंचते-पहुंचते माँ यमुना का पानी पीना तो दूर सिंचाई के लायक तक नहीं बचता। पिछले 10 साल से केजरीवाल कह रहे हैं कि हम यमुना का अगले साल साफ कर देंगे, उन्हें जवाब देना चाहिए कि आखिर वो दिन कब आएगा जब यमुना साफ हो जाएगी।

यह भी पढ़ें -  रजिस्ट्रेशन उपलब्धता की जांच करने के बाद ही चारधाम यात्रा शुरू करें तीर्थयात्री!

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि दिल्लीवालों के लिए ये झाड़ू वाले आपदा से कम नहीं है। ये लोग लोगों की गाढ़ी कमाई पर झाड़ू लगाते हैं। दिल्ली की जनता को भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण में आप के मौसरे भाइयों कांग्रेस से भी सचेत रहना है। ये उन लोगों के साथ खड़े रहते हैं जो अलगाववाद और आंतकियों को बढ़ावा देते हैं। ये लोग सीएए का विरोध करते हैं और राम को काल्पनिक बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इस मौके पर विधानसभा संयोजक श्री सुरेश भडाना, श्री एमए अकरम, श्री विनय रोहिला, श्री ओम गोयल, श्री रोहित अरोड़ा, सुजाता दास, श्री राकेश, श्री संजय शर्मा, श्री वीके ध्यानी समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *