Sunday, August 24News That Matters

धामी ने दिल्ली मे भाजपा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया, बड़ी संख्या में लोग सीएम धामी को सुनने के लिए पहुंचे    

 

धामी ने दिल्ली मे भाजपा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया, बड़ी संख्या में लोग सीएम धामी को सुनने के लिए पहुंचे

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पूनम शर्मा के पक्ष में आयोजित रोडशो में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के चुनाव कार्यालय का भी शुभारंभ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सीएम धामी को सुनने के लिए पहुंचे। लोगों ने जगह-जगह फूूलों और मालाओं के साथ सीएम धामी का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में पूरी तरह से फेल हो गई है। केजरीवाल सरकार ने नए अस्पताल और स्कूल खोलने के नाम पर दिल्ली की जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिन राज्यों में डबल इंजन सरकार है। वे राज्य आज तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर है। उन राज्यों में एक रुपये का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है, जबकि दिल्ली में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री से लेकर विधायक तक को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि ये जनता को निर्धारित करना है कि उन्हें दिल्ली को नई नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली डबल इंजन सरकार चाहिए या फिर भ्रष्टाचार में संलिप्त सरकार।

उन्होंने कहा कि यह दिल्ली सरकार की ही नाकामी है कि जो यमुना उत्तराखण्ड में एक स्वच्छ और निर्मल बहती है वो दिल्ली पहुंचते ही नाले में तब्दील हो जाती है। दिल्ली में माँ यमुना का पानी आचमन तो दूर सिंचाई के भी लायक नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आयुष्मान योजना तक को लागू नहीं किया। जिस कारण लोगों को सस्ती दरों पर इलाज तक नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने जनता से दिल्ली में डबल इंजन सरकार बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल जी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : प्रशासन द्वारा शीतलहर से आम जनमानस के बचाव के लिए हर संभव व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। प्रत्येक जनपद को शीतलहर से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने हेतु 10 लाख रूपये का अतिरिक्त बजट दिया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *