Monday, January 20News That Matters

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनता का भाजपा को दिया एक-एक वोट क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जनता का भाजपा को दिया एक-एक वोट क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बाजपुर नगरपालिका क्षेत्र में रोडशो एवं चुनावी सभा कर भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी श्री गौरव शर्मा एवं अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ हिलाकर सीएम धामी का स्वागत किया। सीएम धामी को देखकर सड़क के दोनों और खड़ी भीड़ ने धामी-धामी के नारे लगाए। फूलों से सजे वाहन में सवार होकर सीएम धामी ने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

कड़े सुरक्षा इंतजाम और भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच यह रोड शो रेलवे स्टेशन से शुरू होकर मुख्य बाजार, रामराज रोड मंडी के सामने जाकर समाप्त हुआ।

रोडशो के बाद सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से 23 जनवरी को कमल के फूल पर मुहर लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता का भाजपा को दिया एक-एक वोट क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री अजय भट्ट, पूर्व सांसद श्री बलराज पासी, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अरविंद पांडेय, श्री राजेश कुमार, श्री बलवीर सिंह, श्री गोपाल समेत कई लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केदारनाथ धाम में दूसरी चरण की यात्रा को लेकर पूरी व्यवस्थाएं चाक- चौबंद की जा रही है  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *