Sunday, August 24News That Matters

डीएम के प्रयासों से जनपद में सुधरती स्वास्थ्य सेवाएँ, 3 नई एम्बुलेंस मिली  

डीएम के प्रयासों से जनपद में सुधरती स्वास्थ्य सेवाएँ, 3 नई एम्बुलेंस मिली

देहरादून दिनांक 11 जनवरी 2025, (जि.सू.का), जिलाधिकारी सविन बसंल जनपद स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. जिलाधिकारी के प्रयासों से जंहा जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक कार्य अब टेंडर जारी हो गए हैं.
चिकित्सालयों को 3 नयी एम्बुलेंस मिल गई हैं, जिनमें नारी निकेतन, एसएसएनसीयू, उप जिला चिकित्सालय के लिए म 3 नयी एम्बुलेंस मिल गई हैं.
उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश अब आईसीयू संचालित हो गया है, जो लंबे समय निष्क्रिय था.
जिला चिकित्सालय के एसएसएनसीयू में विशेषज्ञ चिकित्सक, स्टाफ की व्यवस्था, दवाई काउन्टर बढ़ाए, विकासनगर चिकित्सालय में मरीजों हेतु मिल रहा भोजन, तथा दवाई काउन्टर बढ़ाने के निर्देश दिए.
प्रेमनगर चिकित्सालय में नवनिर्मित ओ०टी० के संचालन हेतु 02 ओ०टी० लाईट लगाये जाने हेतु जैम के माध्यम से कय आदेश निर्गत किया जा चुका है। चिकित्सालय में गार्ड रूम, पानी की टंकी मरम्मत, चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके तामीरदारों हेतु कैन्टीन निर्माण, आईसीयू में रैम्प निर्माण कार्य गतिमान, 15 दिन में पूर्ण हो जाएंगे कार्य.

यह भी पढ़ें -  दिल्ली में इस बार बदलाव की बयार बह रही है। इस बार प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में कमल खिलेगा:धामी  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *