कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने की पत्रकारों के साथ गुंडागर्दी…  

कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने की पत्रकारों के साथ गुंडागर्दी…

देहरादून में कांग्रेस नेताओं के खराब बर्ताव के शिकार देहरादून के पत्रकार हो गए कांग्रेस के नेता पत्रकारों को मारने भी दौड़ पडे हैरानी वाली बात हैं कि कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा पत्रकारों के साथ बदतमीजी करने वाली टोली का नेतृत्व कर रहें थे उन्हें जहाँ youth कांग्रेस के नेताओं को रोकना चाहिए था वही वोq सब उद्घोषक अनिल चंदोला को मारने दौड़ पड़े घटना की बात करें तो देहरादून के पुलिस लाइन में डॉ आर पी नैनवाल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल का प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम चल रहा था
वही कांग्रेस के नेताओं का सचिवालय घेराव हुआ जिन्हे गिरफ्तार कर पुलिस लाइन लाया गया ये पुलिस की गलती थी की उन्हें वहां लाई लेकिन पत्रकारों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ से आग्रह किया की ये निजी कार्यक्रम हैं आप कृपया शन्ति बनाए रखें और कार्यक्रम चलने दे पता नहीं
कांग्रेस नेताओं ये टोका टाकि इतनी बुरी लगी तो उन्होंने पत्रकारों से ही उलझना शुरू कर दिया वही हालात तो ये हो गए उद्घोषणा कर रहे एक पत्रकार पर को पीटने के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ करन माहरा भी भागते दिखाई दिए सवाल ये हैं कि आप कार्यक्रम भी ख़राब करेंगे और गुंडा गर्दी भी करेंगे. जबकि इनमे से ज्यादातर पत्रकार रोज कांग्रेस बीट कवर करते हैं और उन्हें करन महारा जानते हैं क्या आप लोग उस पत्रकार को मार डालना चाहते थे जो केवल आपसे ये कह रहा था की आप प्रदेश अध्यक्ष हैं और कांग्रेस नेताओं को रोकने की जिम्मेदारी आपकी थी क्या आपको पत्रकारों के सवाल भी बर्दाश्त नहीं हैं और क्या आप लोग तंत्र के चौथे स्तंभ पर भी हमला करने से नहीं चूक रहें हैं कहा तो आपको तमाम कांग्रेस के नेताओं को और युवा कांग्रेस के नेताओं को रोकना चाहिए था कहा आप खुद पत्रकार को मारने दौड़ रहें हैं जबकि कई पत्रकार आपसे आग्रह कर रहें थे लेकिन आपको इतना घमंड हो गया हैं कि आप किसी पर भी कुछ भी कहने और करने से नहीं चूक रहें हैं
उत्तराखंड प्रेस क्लब आपके और आपके उन कार्यकर्ताओ जिन्होंने पत्रकारों से मारपीट करने की कोशिश की उनकी निंदा करते हैं..

यह भी पढ़ें -  नरेंद्रनगर में 2 बैठकों का अयोजन किया गया।2014 के बाद प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य हुआ: धामी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here