चंपावत : अब ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश छात्राएं अपना आवेदन जमा कर सकती है धन्यवाद मुख्यमंत्री जी  

 

चंपावत : अब ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश छात्राएं अपना आवेदन जमा कर सकती है धन्यवाद मुख्यमंत्री जी

विषयः- वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु नन्दा गौरा योजनान्तर्गत आवेदन करने की समयावधि बढ़ाये जाने की सम्बन्ध में।
उपर्युक्त विषयक के कम में अवगत कराना है, कि नन्दा गौरा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में शैक्षिक सत्र 2023-24 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं की आवेदन करने की समयावधि 30 नवम्बर, 2024 तक निर्धारित थी, उक्त तिथि तक पोर्टल में उपलब्ध सूचना के आधार पर लगभग 18032 आवेदन पत्र प्राप्त हुये है, इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से समयावधि बढ़ाये जाने का अनुरोध किया गया… जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर महिला सशाक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड सरकार की ओर से समयावधि बढाये जाने के निर्देश दे दिये गये है।

इस कम में शैक्षिक सत्र 2023-24 में 12वीं उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं के आवेदन करने की तिथि 31 दिसम्बर, 2024 तक विस्तारित की जाती है, इस विस्तारित तिथि में नये आवेदन दिनांक 20 दिसंबर, 2024 तक ही स्वीकार किये जायेंगें तथा उक्त तिथि तक प्राप्त आवेदनों में सुधार करने हेतु 21 दिसंबर, 2024 से 31 दिसंबर, 2024 तक का समय प्रदान किया जायेगा इसके अतिरिक्त जन्म लेने वाली बालिकाओं हेतु शासनादेश में निहित प्राविधान के अनुसार आवेदन करने की समयसीमा बालिका के जन्म से 06 माह के अन्दर किये जाने की घ्यवस्था यथावत लागू रहेगी।

अतः निर्देशित किया जाता है, कि उक्त निर्देश के अनुसार नन्दा गौरा योजना के आवेदन स्वीकार करते हुये, निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदनों को दिनांक 10 जनवरी, 2025 तक जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत कर पात्र / चयनित लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चि करें।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कालाढूंगी में 95.09 करोड़ की 36 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास 5 करोड़ 57 लाख की 02 योजनाओं का लोकार्पण और 89 करोड़ 52 लाख की 34 योजनाओं का किया शिलान्यास

आपको बता दे मुख्यमंत्री धामी को नन्दा गौरा कन्या धन योजना के आवेदन तिथि बढ़ाने हेतु प्रार्थना पत्र भेजा गया था जो इस प्रकार था.

सेवा में,
श्रीमान पुष्कर सिंह धामी।
माननीय मुख्यमंत्री
उत्तराखंड सरकार।
विषय…. नन्दा गौरा कन्या धन योजना के आवेदन तिथि बढ़ाने हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय विनम्रता पूर्वक आपके संज्ञान में लाना है कि बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के नारे को साकार करने हेतु लोकप्रिय सरकार द्वारा इण्टर पास कर उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वाली गरीब छात्राओं को उपरोक्त योजना के अंतर्गत 51 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाती है।
महोदय आवेदन की अंतिम तिथि आज दिनाँक 30 नवम्बर 2024 को समाप्त हो गई है।
लेकिन पिछले 10 दिन से इसकी ऑन लाइन साइड न चलने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश छात्राएं अपना आवेदन जमा नहीं कर सकी हैं।
अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि इन गरीब छात्राओं को अपने आश्रीवाद स्वरूप आवेदन तिथि बढ़ाने की महती कृपा करें।

जिसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए थे.. और इसी के चलते अब… तारीख आगे बढ़ा दी गई है… जिसके बाद क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here