गोदियाल को अजेंद्र अजय की खुली चुनौती आप बताइए कौन सी शिला ले गए हैं, आपको झूठा आरोप लगाने का अधिकार नहीं  

 

गोदियाल को अजेंद्र अजय की खुली चुनौती आप बताइए कौन सी शिला ले गए हैं, आपको झूठा आरोप लगाने का अधिकार नहीं

 

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का ताबड़तोड़ प्रचार प्रसार जारी हैं,भाजपा संगठन और धामी सरकार केदारनाथ विधानसभा की जनता से विकास के नाम पर वोट मांग रही है तो वही कांग्रेसी नेताओ द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को षड्यंत्र और फर्जी, बता कर उनसे सवाल पूछ रही है श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल द्वारा लगाए जा रहे हैं आरोपों पर कहा कि गोदियाल की हालत ऐसी हो गई है जैसे खिसियानी बिल्ली खंभां नोचे .और इसका कारण उन्होंने उनका लगातार चुनाव हारना बताया,वे मानसिक रूप से परेशान है… जिसके कारण उनका दुष्प्रचार अभियान जारी… और उनकी हरकतों पर जनता हंस रही है…. कुल मिलाकर गणेश गोदियाल अपना अस्तित्व बचाने के लिए यह सब कुछ कर रहे हैं ये कहना भी
श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का है उन्होंने गणेश गोदियाल से उनके द्वारा लगाये गए आरोप पर पूछा है उनसे सवाल कि गणेश गोदियाल बताएं कि केदारनाथ से ऐसी कौन शिला ले जाई है… आप शोर मचा रहे बात नहीं रहे स्पष्ट कीजिए
गणेश गोदियाल को अजेंद्र अजय ने दीं खुली चुनौती आप बताइए कौन सी शिला ले गए हैं, आपको झूठा आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं यही नही श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा केदारनाथ धाम में जो प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन मे कार्य हुए.. वह कांग्रेस को पच नहीं रहे हैं
अजेंद्र ने कहा कांग्रेस का चरित्र हिंदू विरोधी रहा है कांग्रेस एक झूठ को सौ बार बोलने का काम कर रही है पर यात्रा के आंकड़े बताते हैं सच्चाई
कुल मिलाकर भाजपा संगठन हो या सरकार उनका यही कहना है कि कांग्रेसी इस चुनाव मे झूठ बोलने का आरोप लगाने के, षड्यंत्र करने के सिवा कुछ नहीं कर रही है….. और यहां की जनता सब जानती हैं… इसका जवाब वह आगामी 20 तारीख को… अपने मतदान के माध्यम से देगी..

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नालासोपारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजन नाइक एंव वसई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी स्नेहा दुबे पंडित के पक्ष में आयोजित जनसभा को किया संबोधित  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here