चारों धामों के नाम के दुरुपयोग को रोकने के लिए मुख्यमंत्री धामी जी के निर्णय का हार्दिक आभार :स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज
उत्तराखण्ड के सरकारी विश्वविद्यालय में “हिंदू अध्ययन केंद्र ” की स्थापना का निर्णय लेने पर धामी जी हार्दिक आभार व शुभकामनाएं :स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज
चारों धामों के नाम के दुरुपयोग को रोकने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्रीयुत पुष्कर सिंह धामीजी की सरकार ने महत्वपूर्ण पहल की है : स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज
चारों धामों के नाम के दुरुपयोग को रोकने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्रीयुत पुष्कर सिंह धामीजी की सरकार ने महत्वपूर्ण पहल की है साथ ही उन्होंने उत्तराखण्ड के सरकारी विश्वविद्यालय में “हिंदू अध्ययन केंद्र ” की स्थापना का भी निर्णय लिया है।
“लोकाः समस्ताः सुखिनो भवन्तु “ ! आद्यकाल से ही भारत की सनातन संस्कृति प्रकृति, प्राणि समूह और लोक परलोक की शान्ति के लिए प्रयत्न प्रार्थनाएँ कर विश्व बंधुत्व, आत्मवत सर्वभूतेषुः एवं सर्वे भवंतु सुखिन; जैसे उदात्त भाव-विचार की सबल संपोषक रही है। माननीय मुख्यमन्त्री श्रीमान @pushkardhami जी उत्तराखण्ड सरकार के इस निर्णय का हार्दिक आभार और अनेक शुभकामनाएँ