Saturday, February 22News That Matters

अफवाहो पर न दे ध्यान : चारधाम को रामनगर से नहीं बन रहा मार्ग जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों को भ्रामक और तथ्यहीन बताया

अफवाहो पर न दे ध्यान : चारधाम को रामनगर से नहीं बन रहा मार्ग
जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों को भ्रामक और तथ्यहीन बताया

 

 

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर प्रसारित उन खबरों को भ्रामक, तथ्यहीन बताया है, जिसमें कहा जा रहा है कि चारधाम यात्रा अपने परंपरागत रूट के बजाय रामनगर से बनाए जा रहे मार्ग से संचालित होगी. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व अखबारों में छपे चारधाम यात्रा के लिए रामनगर होते हुए वैकल्पिक मार्ग के सर्वे की बात को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है

जिलाधिकारी वंदना ने स्पष्ट किया कि वास्तविक स्थिति यह है कि रामनगर, गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाला एक मुख्य नगर है, यहां कॉर्बेट पार्क और अन्य पर्यटन स्थल होने के कारण हर साल काफी संख्या में पर्यटक आते

हैं। यहां से कुमाऊं गढ़वाल के विभिन्न जिलों के लिए आवागमन के कुछ पुराने वैकल्पिक मार्ग हैं जिनकी स्थिति अच्छी नहीं है।
उन्होंने कहा कि जो लोग कुमाऊं के जिलों से चारधाम दर्शन के लिए यात्रा करते हैं, वे पहले से ही इन मार्गों का सीमित रूप से प्रयोग करते आ रहे हैं। वैकल्पिक रूट के सर्वे का उद्देश्य है कि दिल्ली और अन्य शहरों से रामनगर होते हुए आने वाले और कुमाऊं के जनपदों से चार धाम यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं को पहले से उपलब्ध वैकल्पिक मागों पर अच्छी सुविधाएं दी जा सकें। इसे चारधाम यात्रा के परंपरागत मार्गों के विकल्प के रूप में न देखकर अतिरिक्त मार्ग के रूप देखा जाना चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को चार धामों के लिए राज्य के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों से सुविधाजनक प्रवेश मिल सके

यह भी पढ़ें -  George Boateng: Keeping Ron Vlaar was Paul Lambert masterstroke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *