Tuesday, July 1News That Matters

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा, कहा वीआईपी दर्शन पर 10 जून तक रोक लगी

चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट मुख्यमंत्री धामी की निर्देश के बाद वीआईपी दर्शन पर 10 जून तक रोक लगी



देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इस लिए मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद वीआईपी दर्शन पर 10 जून तक रोक

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा, कहा वीआईपी दर्शन पर 10 जून तक रोक लगी


चार धाम :श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, इसलिए 10 जून तक
वीआईपी दर्शन पर फिर लगी रोक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार वीआईपी दर्शन पर लगी हुई रोक को आगामी 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे पहले 30 मई तक सभी वीआईपी दर्शन प्रतिबंधित रखे जाने के आदेश दिए गए थे

मुख्यमंत्री के कुशल प्रबंधन के फलस्वरूप इस वर्ष चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इस लिए मुख्यमंत्री द्वारा उक्त निर्देश दिए गए हैं

चारधाम यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। वीआईपी दर्शन पर 10 जून तक रोक लगा दी गई। इस संबंद में मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा है

चारधाम यात्रा में भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए धामी सरकार अब यात्रा मार्गों की धारण क्षमता का भी आकलन करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए थे…

यह भी पढ़ें -  केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है। केंद्र ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत आने वाली 108 सड़कों को मंजूरी दे दी है।

जिन धार्मिक और पर्यटन स्थलों में भीड़ बढ़ रही है, वहां पर ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए शटल सेवा शुरू की जाए। 15 जून को कैंची धाम स्थापना दिवस पर बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। नैनीताल जिले में आने वाले यात्रियों की बहुत बड़ी संख्या कैंची धाम का रुख कर रही है, इसलिए भवाली से कैंचीधाम के लिए शटल बस सेवा शुरू की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *