Saturday, April 19News That Matters

पीएम मोदी जनसभा में उमडा सैलाब, धामी ने कहा विश्व के मानचित्र पर भारत का मान बढ़ाने वाले, राष्ट्रऋषि प्रधानमंत्री मोदी का, मैं, योगनगरी ऋषिकेश में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं

पीएम मोदी जनसभा में उमडा सैलाब, धामी ने कहा विश्व के मानचित्र पर भारत का मान बढ़ाने वाले, राष्ट्रऋषि प्रधानमंत्री मोदी का, मैं, योगनगरी ऋषिकेश में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं


“बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ’ का मंत्र देने वाले प्रधानमंत्री का सानिध्य हम सभी को प्राप्त हुआ है, जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है: धामी

प्रधानमंत्री की प्रेरणा से हमने प्रदेश में “नारी शक्ति वंदन” कार्यक्रम प्रारंभ किया, जिसके माध्यम से हमें प्रदेश की समस्त मातृशक्ति के साथ सीधे संवाद स्थापित करने का सुअवसर प्राप्त हुआ :धामी

आज का “नया भारत” आर्थिक रूप से जहां आत्मनिर्भर और समृद्ध है, वहीं सामरिक दृष्टि से भी और अधिक सशक्त एवं सुरक्षित है:धामी

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने 2014 के पश्चात कश्मीर से धारा 370 के खात्मे, सहित ऐसे अनेकों ऐतिहासिक फैसले लिए हैं जिनकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी:धामी

मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य एवं दिव्य मंदिर के निर्माण एवं देश में सीएए लागू करने सहित ऐसे अनेकों ऐतिहासिक फैसले लिए हैं जिनकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी:धामी

हमारी राज्य सरकार भी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं:धामी

प्रधानमंत्री जी के सहयोग से हम हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर बनाने जा रहे हैं : धामी

पहाड़ों तक रेल पहुंचाने काप्रधानमंत्री
का स्वप्न ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन बनने के साथ ही पूर्ण होने के कगार पर :धामी

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के उत्तराखंड से विशेष लगाव का ही परिणाम था कि उत्तराखंड को जी-20 महासम्मेलन की तीन बैठकों का आयोजन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ

हम जहां उत्तराखण्ड में “समान नागरिक संहिता” लाकर सभी को समान अधिकार देने की बात कर रहे हैं वहीं कॉग्रेस अपने घोषणा पत्र में “मुस्लिम पर्सनल लॉ की बात कर रही है:धामी

धामी का जनता से सवाल :अब आप लोगों ने ही विचार करना है कि देश में यूसीसी की बात होगी या “मुस्लिम पर्सनल लॉ” की बात होगी:धामी

धामी ने कहा कि जिन पार्टियों ने अपने शासनकाल में देश को लूटने का काम किया, जब आज उनसे जवाब मांगा जा रहा है तो वे प्रधानमंत्री को अनाप-शनाप बोल रहे हैं.. लेकिन देश इनकी बातो में आने वाला नहीं है

यह भी पढ़ें -  केंद्र सरकार ने पंजाब, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में ग्रामीण स्थानीय निकायों के लिए पंद्रहवें वित्त आयोग का अनुदान जारी किया  

अब देश जाग चुका है, अब देश बदल चुका है और आज का नया भारत अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए सजग और संवेदनशील है:धामी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा ये कमाल की बात है कि देश में इमरजेंसी लगाने वाले लोग केवल अपने परिवार की ही स्तुति करने वाले लोग है

 

धामी का विपक्ष पर प्रहार :
समाज को जातियों में बाँटने ये वाले लोग है और हर दिन एक नया घोटाला करने वाले ये लोग आज परेशान हैं

 

इन सब की परेशानी “मोदी जी” हैं, क्योंकि मोदी जी का मंत्र है…
“ना खाऊंगा ना खाने दूंगा”, यही मोदी जी की गांरटी है :धामी

 

धामी ने कहा कि मेरा मानना है कि मोदी के नेतृत्व में 2014 से 2019 तकका समय देश की आवश्यकताओं को पूर्ण करने का था:धामी

 

2019 से 2024 तक का समय देश की आकांक्षाओं की पूर्ति करने का था:धामी

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2024 से 2029 तक का समय भारत को
पुनः विश्व गुरु बनाने के मार्ग को प्रशस्त करने का होगा :धामी

मैं, यह विश्वास पूर्वक कह सकता हूं कि देवतुल्य जनता भाजपा को पांचों सीटों पर प्रचंड बहुमत से विजय दिलाकर प्रधानमंत्री को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करेगी :धामी

विकसित बनता देश सकल है लक्ष्य अटल, संकल्प प्रबल है,जन-जन का विश्वास सबल है,वोट कमल है, वोट कमल है:धामी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा विश्व के मानचित्र पर भारत का मान बढ़ाने वाले, जगद्‌गुरु शंकराचार्य की भांति भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले, बाबा केदार के अनन्य भक्त, राष्ट्रऋषि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का, मैं, योगनगरी ऋषिकेश में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं
आज चैत्र नवरात्रि की तृतीया तिथि को “मां चंद्रघंटा” की स्तुति हम सभी करते हैं, ऐसे पावन दिन देश को “बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ’ का मंत्र देने वाले प्रधानमंत्री का सानिध्य हम सभी को प्राप्त हो रहा है, जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है..
आदरणीय प्रधानमंत्री ने प्रेरणा से हमने प्रदेश में “नारी शक्ति वंदन” कार्यक्रम प्रारंभ किया, जिसके माध्यम से हमें प्रदेश की समस्त मातृशक्ति के साथ सीधे संवाद स्थापित करने का सुअवसर प्राप्त हुआ

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि
आज का “नया भारत” आर्थिक रूप से जहां आत्मनिर्भर और समृद्ध है, वहीं सामरिक दृष्टि से भी और अधिक सशक्त एवं सुरक्षित है..

यह भी पढ़ें -  राज्यपाल ने माननीय राष्ट्रपति को राजभवन नैनीताल की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अप्रैल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया..

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने 2014 के पश्चात कश्मीर से धारा 370 के खात्मे, अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य एवं दिव्य मंदिर के निर्माण एवं देश में सीएए लागू करने सहित ऐसे अनेकों ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी

हमारी राज्य सरकार भी प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं..

आज केन्द्र सरकार के सहयोग से जहां एक ओर हम हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर बनाने जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पहाड़ों तक रेल पहुंचाने का प्रधानमंत्री का स्वप्न ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन बनने के साथ ही पूर्ण होने के कगार पर है
वही धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के उत्तराखंड से विशेष लगाव का ही परिणाम था कि उत्तराखंड को जी-20 महासम्मेलन की तीन बैठकों का आयोजन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ इनमें से रामनगर एवं नरेन्द्र नगर के अलावा ऋषिकेश को भी एक बड़ी बैठक सफलतापूर्वक आयोजित करने का श्रेय जाता है।

वही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि
ये भी बड़ा विचित्र है कि हम जहां उत्तराखण्ड में “समान नागरिक संहिता” लाकर सभी को समान अधिकार देने की बात कर रहे हैं वहीं कॉग्रेस अपने घोषणा पत्र में “मुस्लिम पर्सनल लॉ की बात कर रही है।
ये अब आप लोगों ने ही विचार करना है कि देश में यूसीसी की बात होगी या “मुस्लिम पर्सनल लॉ” की बात होगी

वही धामी ने कहा कि जिन पार्टियों ने अपने शासनकाल में देश को लूटने का काम किया, जब आज उनसे जवाब मांगा जा रहा है तो वे प्रधानमंत्री को अनाप-शनाप बोल रहे हैं.. लेकिन देश इनकी बातो में आने वाला नहीं है क्योकि अब देश जाग चुका है, अब देश बदल चुका है और आज का नया भारत अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए सजग और संवेदनशील है..

मुख्यमंत्री धामी ने कहा ये कमाल की बात है कि देश में इमरजेंसी लगाने वाले लोग केवल अपने परिवार की ही स्तुति करने वाले लोग है
समाज को जातियों में बाँटने वाले लोग है और हर दिन एक नया घोटाला करने वाले लोग आज परेशान हैं
इन सब की परेशानी “मोदी जी” हैं, क्योंकि मोदी जी का मंत्र है…
“ना खाऊंगा ना खाने दूंगा”, यही मोदी जी की गांरटी है। •
धामी ने कहा कि मेरा मानना है कि मोदी के नेतृत्व में 2014 से 2019 तकका समय देश की आवश्यकताओं को पूर्ण करने का था।
2019 से 2024 तक का समय देश की आकांक्षाओं की पूर्ति करने का था

यह भी पढ़ें -  हर सरकार को अपनी अंगुलियों में नचाने वाले मिश्रा को सीएम धामी ने उसकी असल जगह दिखाने का किया काम, आयुर्वेदिक और यूनानी निदेशालय में OSD बनाए गए मृतुन्जय मिश्रा को हटाया

वहीं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2024 से 2029 तक का समय भारत को
पुनः विश्व गुरु बनाने के मार्ग को प्रशस्त करने का होगा
आज के इस अवसर पर मैं, यह विश्वास पूर्वक कह सकता हूं कि देवभूमि की समस्त देवतुल्य जनता लोकसभा चुनावों में भाजपा को पांचों सीटों पर प्रचंड बहुमत से विजय दिलाकर प्रधानमंत्री को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करेगी
वही मुख्यमंत्री धामी ने अंत में अपनी इन पंक्तियों से अपनी बात को समाप्त किया

विकसित बनता देश सकल है
लक्ष्य अटल, संकल्प प्रबल है,
जन-जन का विश्वास सबल है,
वोट कमल है, वोट कमल है…

आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार, आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है’, ऋषिकेश में बोले: पीएम मोदी
उत्तराखंड के ऋषिकेश में कमजोर और अस्थिर सरकार के नुकसान गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा,’जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है. जब भारत में कमजोर और अस्थिर सरकारें थीं, तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसार लिए थे.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है. इसलिए आतंकियों को घर में घुसकर मारा जाता है. ये गूंज इसलिए है. क्योंकि देश के लोगों ने पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार का काम देखा है. आज देश में ऐसी सरकार है, जिसने बीते 10 सालों में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत कर दिया है.’

कमजोर और अस्थिर सरकार के नुकसान गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा,’जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है. जब भारत में कमजोर और अस्थिर सरकारें थीं, तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसार लिए थे. कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई. आज पूरी सीमा पर आधुनिक सड़कें बन रही हैं. आधुनिक सुरंगें बन रही हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *