Friday, November 21News That Matters

आज राजकीय दून मेडिकल कॉलेज से निकली २०० डाक्टर्ज़ एवं विध्यर्थियो की साइकल रैली स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत दिखाई हरी झंडी

आज राजकीय दून मेडिकल कॉलेज से निकली २०० डाक्टर्ज़ एवं विध्यर्थियो की साइकल रैली स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत दिखाई हरी झंडी

मंत्री जी ने देश भर से आये डाक्टर्ज़ और विद्यार्थियों को एक प्रेरणा बताया

प्रोफ़ेसर (डॉ) अश्वनी टंडन अखिल भारतीय सचिव एनएमओ ने बताया की यह स्वस्थ जीवनशैली साइकल यात्रा पिछले १० सालो से निरंतर करायी जा रही है

आज राजकीय दून मेडिकल कॉलेज से निकली २०० डाक्टर्ज़ एवं विध्यर्थियो की साइकल रैली
इस स्वस्थ जीवनशैली साइकल रैली को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी ने झंडी दिखायी ।
मंत्री जी ने देश भर से आये डाक्टर्ज़ और विद्यार्थियों को एक प्रेरणा बताया और जीवनशैली रोग को दूर करने की जागरूकता फैलाने के साथ सभी डाक्टर्ज़ अपना भी ख़याल रखे और वादियों का आनंद लेते हुए साइकल चलाए
मंत्री जी ने प्राचार्य प्रोफ़ेसर (डॉ) आशुतोष सयाना एवं नैशनल मेडिकोस ऑर्गनायज़ेशन उत्तराखंड के पदाधिकारियों की सराहना करी की उन्होंने सभी डाक्टर्ज़ की रहने खाने और सांस्कृतिक मनोरंजन की व्यवस्था बखूबी की । प्रोफ़ेसर (डॉ) अश्वनी टंडन अखिल भारतीय सचिव एनएमओ ने बताया की यह स्वस्थ जीवनशैली साइकल यात्रा पिछले १० सालो से निरंतर करायी जा रही है ताकी देश भर में स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा का आदर्श वाक्य सभी मेडिकोस तक पहुँचे जो पूरे समर्पण से अपनी सेवा अपने लोगों को दें ।
कार्यक्रम के दौरान डॉ आरके जैन अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग , डॉ गीता खन्ना अध्यक्ष बल संगरक्शन आयोग , डॉ हिमांशु ऐरन आयोजक अध्यक्ष NMOCON, डॉ अभय कुमार , डॉ परवीन मित्तल , डॉ गोपाल , डॉ शोभित , डॉ योगेश्वरी सह सचिव NMOCON , शिवंशी, विक्रम , अंजलि , जस्लीन , वेदांत आदि मोजूद रहे

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को थानो, कुमाल्डा एवं उसके आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर गढ़वाल एवं जिलाधिकारी टिहरी को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं। उनके लिए भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था की जाय।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *