Tuesday, September 16News That Matters

धर्म रक्षक धामी के निर्देश के बाद: सड़क बंद होने पर तीर्थयात्रियों को देगी बीकेटीसी निशुल्क आवासीय सुविधा : अजेंद्र अजय

सीएम धामी ने दिए थे निर्देश : अब सड़क बंद होने पर तीर्थयात्रियों को देगी बीकेटीसी निशुल्क आवासीय सुविधा : बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जारी किया आदेश

बरसात के मौसम में सड़क मार्ग बंद होने की स्थिति में अब तीर्थ यात्रियों को बद्री केदार मंदिर समिति के विश्राम गृह में निशुल्क आवासीय सुविधा मिलेगी ….
आपको बता दें बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं….
इस आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में मानसून काल में भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री एवं श्रद्धालु भगवान बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे हैं भारी वर्षा के कारण कई बार सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं ऐसी स्थिति में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही कहीं यात्रियों को आवासीय सुविधा भी नहीं मिल रही है
अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश है कि बरसात के दौरान सड़क बाधित होने पर तीर्थयात्रियों की हर संभव मदद की जाए उन्होंने कहा कि बदरीनाथ,केदारनाथ यात्रा के दौरान मार्ग बाधित होने पर तीर्थयात्रियों को आवास संबंधी दिक्कत ना हो इसके लिए समिति ने यह कदम उठाया है उन्होंने बताया कि अब आदेश के अनुसार सड़क बाधित होने पर यात्रा मार्गो पर बीकेटीसी के सभी विश्राम ग्रहों में अग्रिम आदेशों तक तीर्थयात्रियों को निशुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी … वही इस सुविधा के बारे में जब बद्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चल रहे तीर्थ यात्रियों को जानकारी मिली तो उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद कहा….

यह भी पढ़ें -  आप का "सेल्फी विद टेंपल" अभियान शुरु,जनता से अपील अपने आसपास के मंदिरों की फोटों करें साझा - आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *