Tuesday, August 5News That Matters

पुलिस लाइन देहरादून में उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022 के समापन समारोह की शुरुआत में खिलाड़ियों के द्वारा मार्च पास्ट एवं तीरंदाजी प्रदर्शन

 

 

पुलिस लाइन देहरादून में उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप 2022 के समापन समारोह की शुरुआत में खिलाड़ियों के द्वारा मार्च पास्ट एवं तीरंदाजी प्रदर्शन कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) श्री गुरमीत सिंह का भव्य स्वागत किया गया l मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए मा0 राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) श्री गुरमीत सिंह ने तीरंदाजी की विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया l उन्होंने कहा कि तीरंदाजी एक महत्वपूर्ण खेल है ,जिसका सेना एवं पुलिस में विशेष स्थान है l उन्होंने प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शित दृढ़ इच्छा शक्ति एवं एकाग्रता की सराहना की l उन्होंने तीरंदाजी के खेल को बौद्धिक कौशल एवं एकाग्रता का खेल बताया l

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक,उत्तराखंड श्री अशोक कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर 10 वर्ष पूर्व शुरू हुई तीरंदाजी की प्रतियोगिता का प्रथम बार सफल एवं भव्य मेजबानी उत्तराखंड पुलिस के द्वारा की गई l उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर 2022 से शुरू हुई 05 दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में 26 प्रदेशों, केंद्र शासित प्रदेशों एवं पैरामिलिट्री की टीमों के 316 खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया l उन्होंने बताया कि 05 दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान समस्त टीमों के खिलाड़ियों एवं अन्य सपोर्ट स्टाफ को राज्य के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराकर उत्तराखंड राज्य की संस्कृति से भी रूबरू कराया गया l

 

इस मौके पर आई0बी0 की अपर निदेशक श्रीमती सपना तिवारी द्वारा उत्तराखंड पुलिस को प्रतियोगिता के सफल आयोजन की बधाई दी गई l प्रतियोगिता के आयोजन सचिव पुलिस उपमहानिरीक्षक निदेशक यातायात श्री मुख्तार मोहसीन द्वारा समस्त खिलाड़ियों,आयोजन समिति,विशेष तौर पर उत्तराखंड तीरंदाजी संघ के सचिव श्री राजेंद्र तोमर एवं उनकी तकनीकी समिति का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया l इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी डॉ श्री पी0वी0 के0प्रसाद ,अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था डॉ वी0 मुरुगेशन, मौजूद रहे l

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंचे. बद्रीनाथ मंदिर में भगवान बद्री विशाल के दर्शन व पूजा करते हुए सीएम ने प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की

 

तीरंदाजी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान आई0टी0बी0पी0 व द्वितीय स्थान राजस्थान पुलिस की टीम को प्राप्त हुआ l महिला वर्ग में प्रथम स्थान बी0एस0एफ को द्वितीय स्थान आसाम राइफल व तृतीय स्थान सी0आर0पी0एफ को प्राप्त हुआ l

पुरुष वर्ग में अर्जुन पुरस्कार विजेता राजस्थान पुलिस के रजत चौहान एवं आई0टी0बी0पी के तुषार सिल्के  संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज रहे l महिला वर्ग में बी0एस0एफ0 की टूटू मोनी बोरो ने प्रथम स्थान पाकर सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज का पुरस्कार प्राप्त किया l उत्तराखंड की टीम की रैंकिंग भी पिछली चैंपियनशिप के मुकाबले बेहतर रही l उत्तराखंड पुलिस की तीरंदाजी टीम पिछले वर्ष के 12वीं स्थान के मुकाबले वर्तमान तीरंदाजी प्रतियोगिता में छठे स्थान पर रही l 11वीं ऑल इंडिया पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता के दौरान उत्तराखंड पुलिस के खिलाड़ियों ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया l उत्तराखंड पुलिस की तीरंदाजी टीम द्वारा कुल 05 पदक अपने नाम किए गए l जिनमें 01 गोल्ड , 02 सिल्वर और 02 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे l

 

*अन्य स्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ियों के नाम l*

 

— *तीरंदाजी की रिकवर व्यक्तिगत स्पर्धा (पुरुष)*

1)सी0आर0पी0एफ के गजेंद्र  (गोल्ड)

2)राजस्थान पुलिस के राहुल(सिल्वर)

3)सी0आर0पी0एफ के बसंत  (ब्रॉन्ज)

— *तीरंदाजी की रिकवर व्यक्तिगत स्पर्धा (महिला)*

1)आसाम राइफल की पल्लवी  (गोल्ड )

2)सी0आर0पी0एफ से इशिता  (सिल्वर)

3)आई0टी0बी0पी की वी श्रद्धा  (ब्रॉन्ज )

 

— *इंडियन एलिमिनेशन राउंड (पुरुष)*

1)एस0एस0बी के मानारंजन  (गोल्ड) 2)उत्तर प्रदेश पुलिस के जयदीप(सिल्वर )

3)असम राइफल के zhokhoto जोखोटो (ब्रॉन्ज)

 

— *इंडियन एलिमिनेशन राउंड(महिला)*

1)बी0एस0एफ की टूटू मोनी बोरो ( गोल्ड)

2)असम राइफल के लाईश्रम सफिया (सिल्वर)

3)मणिपुर पुलिस की एम0 अरुणा (ब्रॉन्ज)

 

— *कंपाउंड राउंड (मिक्स टीम)*

यह भी पढ़ें -  George Boateng: Keeping Ron Vlaar was Paul Lambert masterstroke

1) राजस्थान के राज्य रजत चौहान एवं प्रियंका मीना(गोल्ड)

2) आई0टी0बी0पी के जितेन एवं मनोरमा देवी( सिल्वर)

3) असम राइफल के मनीष दुबे एवं स्नेहल विष्णु एम (ब्रोंज)

 

— *रिकवर राउंड(मिक्स टीम)*

1) बी0एस0एफ के पवन एवं नोमूला (गोल्ड )

2)आई0टी0बी0पी के तुषार एवं कशिश( सिल्वर )

3)सी0आर0पी0एफ की बसंत कुमार एवं इशिता (ब्रॉन्ज )

 

*इंडियन राउंड (मिक्स टीम)*

1) उत्तर प्रदेश पुलिस जयदीप कुशवाहा एवं प्रीति (गोल्ड )

2) असम राइफल के पी0 हीरोबा एवं लॉन्गीनेट (सिल्वर)

3) बी0एस0एफ के अभिषेक एवं टूटू मोनी बोरो (ब्रॉन्ज)

 

मीडिया सेल,

पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड।

मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड।

*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *