Friday, December 12News That Matters

उत्तराखंड में नौकरियों का लगभग 10 साल से सौदे बाज़ी करने वाला सैयद सादिक मूसा अपने साथी के साथ गिरफ्तार . .(UKSSSC paper leak) थैंक्यू सीएम धामी ..

उत्तराखंड में नौकरियों का लगभग 10 साल से सौदे बाज़ी करने वाला सैयद सादिक मूसा अपने साथी के साथ गिरफ्तार .
.(UKSSSC paper leak)

UKSSSC पेपर लीक का मास्टरमाइंड सैयद सादिक मूसा साथी योगेश्वर राव के साथ गिरफ्तार..

 

 

UKSSSC Paper Leak Case: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड सैयद सादिक मूसा और योगेश्वर राव को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को लखनऊ के विभूतिखंड से गिरफ्तारी की गई है. दोनों आरोपियों की दो राज्यों की एसटीएफ तलाश कर रही थी. सादिक मूसा पर 2 लाख और योगेश्वर राव पर 1 लाख का इनाम घोषित है. दोनों गैगस्टर एक्ट में फरार चल रहे थे.

यह भी पढ़ें -  लंदन से खबर : अब तक 16600 करोड़ के निवेश पर बनी... आज और होंगे लंदन में एमओयू, निवेशक सम्मेलन में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का रखा है लक्ष्य...


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *