Thursday, March 13News That Matters

मुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्देश के बाद : पेपर लीक मामले में गिरोह केसरगना सैयद सादिक मूसा, आरएमएस सॉल्यूशन लि. के मालिक राजेश चौहान और हाकम सिंह सहित इन सभी 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज..

मुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्देश के बाद : पेपर लीक मामले में गिरोह केसरगना सैयद सादिक मूसा, आरएमएस सॉल्यूशन लि. के मालिक राजेश चौहान और हाकम सिंह सहित इन सभी 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज..

 

पेपर लीक मामले में गिरोह के सरगना सैयद सादिक मूसा, आरएमएस सॉल्यूशन लि. के मालिक राजेश चौहान और हाकम सिंह समेत 21 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनमें से सैयद मूसा और उसका एक साथी फरार है। इनकी तलाश में एसटीएफ लगातार दबिश दे रही है। गैंगस्टर के मुकदमे में अब तक गिरफ्तार हुए आरोपियों में से 19 लोग शामिल हैं।

 

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक के संबंध में 22 जुलाई को रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से गिरफ्तारियों का दौर जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में कुल गिरफ्तार में से 19 और दो फरार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। रायपुर थाने में इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 

पेपर लीक मामले में अब तक गिरोह का सरगना अंबेडकर नगर निवासी सैयद सादिक मूसा बताया जा रहा है। उसने केवल उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और कई अन्य राज्यों में भी इस तरह की परीक्षाओं के पेपर लीक कराए हैं। उसका एक साथी योगेश्वर राव भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है की नागरिक सेवाओं का लाभ आम जन को उनके घर पर ही मिल जाए। अभी तक 575 सेवाएं ऑनलाइन रूप से अपणि सरकार पोर्टल पर उपलब्ध करायी जा रही हैं

गिरोह का सरगना- सैयद सादिक मूसा निवासी अब्दुल्लापुर, अकबरपुर, जिला अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश
गिरोह के सदस्य
नाम पता
योगेश्वर राव : इंदिरा नगर, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
शशिकांत : रमेशपुरम तल्ली, हल्द्वानी, उत्तराखंड
बलवंत रौतेला : कोलीढेक, लोहाघाट, नैनीताल
हाकम सिंह रावत : लिवाड़ी, मोरी उत्तरकाशी, उत्तराखंड
केंद्रपाल सिंह : टीचर्स कॉलोनी, धामपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश
आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन का डायरेक्टर राजेश कुमार चौहान : जानकीपुरम, लखनऊ
जयजीत दास : ग्राम भिस्वा, महाराजगंज, उत्तर प्रदेश, हाल पंडितवाड़ी, देहरादून
अभिषेक वर्मा : शेरपुर, थाना बक्शी तालाब, सीतापुर, उत्तर प्रदेश
मनोज जोशी : ग्राम शेरा, जिला चंपावत, उत्तराखंड
मनोज जोशी : ग्राम मयोली, जिला अल्मोड़ा, उत्तराखंड
दीपक शर्मा : गुरुतेगबहादुर, यमुनानगर, हरियाणा
महेंद्र सिंह चौहान : जसपुर, ऊधमसिंह नगर, उत्तराखंड
हिमांशु कांडपाल : कांडा गूठ, अल्मोड़ा, उत्तराखंड
तनुज शर्मा : गुरुद्वारा ओएलएफ, रायपुर चौक, देहरादून
अंकित रमोला : ग्राम सुनारा, नौगांव, पुरोला, उत्तरकाशी
चंदन सिंह मनराल : ग्राम लखनपुर, रामनगर, नैनीताल
जगदीश गोस्वामी : चांदीखेत, गोनाई, चौखटिया अल्मोड़ा
कुलवीर सिंह : तरला आमवाला, रायपुर, देहरादून (मूल निवासी शादीपुर, बास्टा,
चांदपुर, बिजनौर)
दिनेश चंद्र जोशी : गैस गोदाम रोड, कुसुमखेड़ा, नैनीताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *