Wednesday, December 24News That Matters

कल देर रात से हुई भारी बारिश और भूस्खलन ने उत्तराखंड में कहर बरपाया है उत्तराखंड में अभी तक चार मौत हो चुकी हैं। 13 लापता और 12 लोग घायल है पलक झपकते ही घर मलबे में तब्दील हो गये है तो कही हादसे में एक ही परिवार के सात लोग मलबे दबे जिनमे से दो शव निकाल लिए गए हैं।

कल देर रात से हुई भारी बारिश और भूस्खलन ने उत्तराखंड में कहर बरपाया है उत्तराखंड में अभी तक चार मौत हो चुकी हैं। 13 लापता और 12 लोग घायल है पलक झपकते ही घर मलबे में तब्दील हो गये है तो कही हादसे में एक ही परिवार के सात लोग मलबे दबे जिनमे से दो शव निकाल लिए गए हैं।

 

धनौल्टी में भूस्खलन से हुई दो मौत
राजेन्द्र सिंह उम्र 35 वर्ष, पुत्र स्व0 गुलाब सिंह। शव बरामद।
– सुनीता देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह। शव बरामद।

 

वही देहरादून में ग्राम सरखेत,रायपुर में बादल फटने की सूचना के बाद सेही एसडीआरएफ टीम द्वारा मध्य रात्रि से ही रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया जा रहा है। सरखेत गांव से 40 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है 5 लोग यहां लपता है तीन लोगो को अस्पताल मे इलाज़ जारी है अभी भी एसडीआरएफ टीम का आपदा राहत बचाव कार्य अभी जारी है

यह भी पढ़ें -  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *