Thursday, March 13News That Matters

देहरादून से चंडीगढ़ का सफर सिर्फ दो घंटे में होगा पूरा

22 जुलाई

 

देहरादून से चंडीगढ़ का सफर सिर्फ दो घंटे में होगा पूरा, 70 किमी करेंगे कम; जानिए पूरा प्लान

 

दिल्ली-देहरादून के बीच एक्सप्रेसवे के बाद अब दून से चंडीगढ़ की दूरी घटाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत दून से चंडीगढ़ के बीच नई सड़क की संभावना तलाशी जा रही है। इस सड़क के बनने के बाद दून से चंडीगढ़ का सफर 70 किमी कम हो जाएगा। लोग सिर्फ दो घंटे में देहरादून से चंडीगढ़ पहुंच सकेंगे।

मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को नई सड़क के एलाइमेंट पर काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। लोनिवि के अफसरों ने बताया-दून से पांवटा होकर चंडीगढ़ जाने के लिए अभी 169 किमी सफर तय करना पड़ता है। इसमें चार घंटे लगते हैं। अब इस सड़क के एलाइमेंट

में बदलाव कर दूरी करीब 70 किमी कम की जाएगी। इसके तहत नाहन से पंचकुला को एलिवेटेड या अन्य तरह की सड़क बनाने की योजना है। नई सड़क बनने के बाद लोगों को नाहन से नीचे डालडाघाट की ओर नहीं उतरना होगा और घुमावदार सड़क के बिना सीधे पंचकुला होते हुए चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे। हालांकि इस परियोजना पर सर्वे का काम अभी होना है।

आशारोड़ी से पांवटा तक सड़क पहले ही मंजूर : आशारोड़ी से पांवटा तक के लिए 52 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना पहले ही मंजूर हो चुकी है। इस परियोजना के पहले चरण में पांवटा से मेदनीपुर तक 524 करोड़, दूसरे चरण में मेदनीपुर से बल्लूपुर तक 1092 करोड़ और तीसरे चरण में आशारोड़ी से झाझरा तक के लिए 375 करोड़ रुपये का बजट भी मंजूर हो चुका है।

यह भी पढ़ें -  तीसरी लहर आ गई? दो महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 47,092 नए कोरोना पॉजीटिव, 24 घंटे में 509 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 4 लाख के करीब पहुँचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *